उसिया गाजीपुर ने आसाम को हराया, पेनाल्टी में 5-4 से जीतकर अगले चक्र में किया प्रवेश

कल का मैच कोलकाता बनाम अम्बेडकर नगर के बीच
54वीं जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबाल कप प्रतियोगिता
अमरवीर इण्टर कालेज के खेल मैदान पर रोमांचक मुकाबला
चंदौली जिले के धानापुर स्थित अमरवीर इण्टर कालेज के खेल मैदान पर 54वीं जमील खान ज़िद्दी मेमोरियल फुटबाल कप की राष्ट्रीय प्रतियोगिता चल रही है। रविवार को दूसरे दिन हुए एक रोमांचक मैच में उसिया गाजीपुर ने आसाम की टीम 5-3 से परास्त करके आगे के मैच हेतु अपना रास्ता साफ किया। वहीं कल का मैच कोलकाता पश्चिम बंगाल बनाम अम्बेडकर नगर बीच खेला जायेगा।

अमरवीर इण्टर कालेज के खेल मैदान पर खेले जा रहे मैच में उसीया गाजीपुर और आसाम की टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया। मैच के समय की समाप्ति तक दोनों टीमें 4-4 गोल की बराबरी रहीं। अंत में पेनाल्टी शूट आउट मे उसिया गाजीपुर ने आसाम को 5-3 से परास्त करके आगे के मैच हेतु अपना रास्ता साफ कर लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शकील प्रधान उपाध्यक्ष प्रधान संघ वाराणसी व शमशाद खाँ अध्यक्ष रोडवेज संघ वाराणसी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही गेंद को किक कर मैच का आगाज़ किया।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य रूप से सरपरसत शाहनवाज खाँ, अध्यक्ष तौहीद, उपाध्यक्ष इबरार, सरफराज अहमद खाँ, अशोक कुमार, बाबू अली, इमरान, जफरुद्दीन मकुनी, नेसार खाँ, अबुल मोहसिन खाँ, मंसूर खाँ, सरफराज संजू, हकनावज खाँ, इबरार खाँ, गूफरान हीरो, कमेंट्री कामरान खाँ और अतिफ खाँ ने की। कल का मैच कोलकाता पश्चिम बंगाल बनाम अम्बेडकर नगर बीच खेला जायेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*