सकलडीहा पीजी कॉलेज में कुलपति ने किया पुस्तकों का विमोचन, NAAC की ग्रेडिंग के लिए भी दी बधाई
कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रोफेसर एके त्यागी ने दी बधाई
डिजिटल सुरक्षा एवं साइबर अपराध और डिजिटल प्रौद्योगिकी में शिक्षा की भूमिका नाम की 2 किताबों का लोकार्पण
डिजिटल युग में खेल एवं स्वास्थ्य व डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं लाइब्रेरी का भी लोकार्पण
सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा B ग्रेड प्राप्त होने पर 4 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार पांडेय सहित IQAC समन्वयक प्रोफेसर विजेंदर सिंह प्रोफेसर उदय शंकर झा प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव, डॉक्टर श्याम लाल यादव श्री अजय कुमार यादव ने कुलपति से औपचारिक भेंट कर पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बता दें कि इस अवसर पर कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रोफेसर ए के त्यागी ने पूरे महाविद्यालय परिवार को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए आकांक्षी जनपद चंदौली के प्रतिष्ठित महाविद्यालय को अपनी ओर से हर संभव उसके उन्नति एवं विकास हेतु मदद की अपनी इच्छा प्रकट कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग अध्यक्ष द्वारा संपादित पुस्तक "डिजिटल सुरक्षा एवं साइबर अपराध" तथा 'डिजिटल प्रौद्योगिकी में शिक्षा की भूमिका ' तथा पुस्तकालय प्रभारी श्री अजय कुमार यादव द्वारा संपादित पुस्तक " डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं लाइब्रेरी"तथा महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्रभारी डॉ श्याम लाल सिंह यादव द्वारा संपादित पुस्तक "डिजिटल युग में खेल एवं स्वास्थ्य" सहित कुल चार पुस्तकों का विमोचन माननीय कुलपति के कर कमल द्वारा किया गया।
कुलपति ने कहा की वर्तमान समय डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी का है अतः इसके प्रसार प्रचार हेतु यह पुस्तक मिल की पत्थर साबित होगी , और इस पुनीत कार्य के लिए समस्त लेखकों को अपनी ओर से उनके उत्साहवर्धन सहित इस क्षेत्र में आगे भी उनकी निरंतर भूमिका बनी रहे यह इच्छा भी प्रकट की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ सुनीता पांडेय एवं उप रजिस्ट्रार श्री हरिश्चंद्र , श्री आनंद मौर्य तथा कुलानुशासक प्रोफेसर के के सिंह एवं शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सुरेंद्र राम, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ प्रभाशंकर पांडेय आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*