विश्वकर्मा पूजा समिति ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चंदौली जिले में श्री विश्वकर्मा पूजा समिति नई बाजार के तत्वाधान में भारत के सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथि एवं उपस्थित जनता ने अपने हाथों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत-शत नमन किया।

आपको बता दें कि इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के जीवन पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक के राजनीतिक सफर पर विस्तृत चर्चा सभी वक्ताओं ने की और उनके राजनीतिक कैरियर से और सामाजिक लड़ाई की उन्होंने अलख जगाई उससे हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। राष्ट्रपति कार्यकाल इनका बहुत ही संघर्षशील रहा काफी चुनौतियों का सामना उनको करना पड़ा ऑपरेशन ब्लू स्टार उसे समय की चर्चित घटना रही बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इस अवसर पर उपस्थित अवधेश विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, भोला विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, नंदलाल विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान संतोष विश्वकर्मा, अविनाश विश्वकर्मा, रविकांत विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, लोकगीत गायक विजय बहादुर विश्वकर्मा, एडवोकेट अरविंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सभी अतिथियों का श्री विश्वकर्मा पूजा समिति नई बाजार द्वारा हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*