NSS के छात्रों ने निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, कई गांवों में किया भ्रमण
सकलडीहा पीजी कॉलेज की रैली
मतदाता जागरूकता रैली
कई गांवों में किया भ्रमण
चंदौली जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में आज 15 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर स्थल आदि शक्ति दुर्गा माता मंदिर से एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। ताकि लोगों को मतदान के लिए जागरूक करके लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। साथ ही तहसीलदार सकलडीहा तथा जोनल मजिस्ट्रेट प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय एवं मतदाता साक्षरता नोडल अधिकारी डॉक्टर अभय कुमार वर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल तिवारी, डॉक्टर श्याम लाल यादव, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र-छात्रा हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर के जागरूकता संबंधी नारा लगाते हुए रैली निकाली।
रैली सबसे पहले ग्राम सभा सकलडीहा फिर ग्राम सभा नागेपुर व ग्राम सभा इटवा और अंत में ग्राम सभा बलारपुर होते हुए सकलडीहा तहसील मार्ग पर तथा सकलडीहा बाजार नगर भ्रमण करते हुए खत्म हुयी।
इस दौरान क्षेत्रवासियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। रैली में साथ-साथ चल रहे उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, तहसीलदार सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा, कोतवाली के साथ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर पीके सिंह, उदय शंकर झा, योगीनाथ पांडेय, डॉक्टर संदीप कुमार सिंह, डॉ दयाशंकर सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा सम्मिलित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे सत्र में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता साक्षरता संबंधी चर्चा परिचर्चा की गई। छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण के माध्यम से चयनित ग्राम सभाओं में डोर-टू-डोर प्रश्नावली के माध्यम से मतदान में प्रमुख रूप से मतदाता सूची में उनके नाम तथा महिला पुरुष मतदाताओं की संख्या तथा निस्वार्थ, प्रलोभन के साथ निर्भीक जागरूक मतदाता के रूप में अपना मतदान करें। इसके लिए उन्हें प्रेरित भी किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*