जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक साथ कई काम सलटाने के लिए SDM के पास पहुंचे व्यापारी, दिए 6 मांगों वाला ज्ञापन ​​​​​​​

सकलडीहा कस्बा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सेठ के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सकलडीहान अनुपम मिश्रा से मिलकर 6 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की, व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या प्रत्येक रविवार को अवैध रूप से अलीनगर मार्ग पर लग रहे बाजार को लेकर रही।
 

पानी जब सर के ऊपर पहुंचा तो व्यापारी पहुंचे साहब के पास

उप जिलाधिकारी सकलडीहा की चौखट पर सकलडीहा के व्यापारी

 जानिए क्या हैं व्यापारियों की मांगें

 

चंदौली जनपद के सकलडीहा कस्बा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सेठ के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सकलडीहान अनुपम मिश्रा से मिलकर 6 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग की, व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या प्रत्येक रविवार को अवैध रूप से अलीनगर मार्ग पर लग रहे बाजार को लेकर रही। रविवार को लगने वाले बाजार की वजह से जाम की समस्या होती है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ जाती है ।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सेठ के नेतृत्व में व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा से मिलकर अपनी छः सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए पत्रक सौंपा गया।

छः सूत्रीय मांगों में प्रमुख मांग सकलडीहा कस्बा में प्रत्येक रविवार को अवैध रूप से लगने वाले बाजार को बंद करने व जाम तथा दुर्घटनाओं से निजात दिलाने की मांग किया।व्यापारियों का आरोप है कि अवैध रूप से एक बाउंड्री के अंदर लग रही बाजार दुर्घटनाओं को दावत दे रहा है।

vyapari gyapan sdm s

 वहीं चंदौली से सैदपुर तक बनने वाली फोर लेन सड़क में जा रही जमीन के मुआवजा तथा छूटे हुए नामों को जोड़ने की भी मांग की गई। साथ ही कस्बा में बंदरों के आतंक से पूरे कस्बावासी परेशान हैं। स्कूल में जाने वाले बच्चों को इन बंदरों के आतंक से परेशानी हो रही है। इनसे निजात दिलाने के लिए भी मांग किया गया। ठंडक में चिन्हित इंटर कालेज व लड्डू कपड़ा घर, दो जगहों पर अलाव जलाने के साथ ही बिजली शिफ्टिंग तथा पुलिया निर्माण की भी व्यापारियों द्वारा मांग की गई।

vyapari gyapan sdm s

व्यापार मंडल द्वारा उप जिलाधिकारी को नए वर्ष की शुभकामना के साथ प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र भी भेंट किया गया।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष आनंद पांडे,अनिल सेठ,लाल बहादुर राय,रामाशीष,इमरान रोशन, डॉक्टर अश्विनी कुमार,सतीश जायसवाल,धनंजय,संतोष, टमाटर,राकेश,विकास,मंटू मिश्रा, बब्बू पांडे सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*