जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण भयभीत, अभी तक 6 फीट की बढ़ोत्तरी ​​​​​​​

चंदौली जिले में पतित पावनी पश्चिमी वाहिनी मां गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी हैं। प्रदेश के कई जिलों में बारिश से गंगा का जलस्तर एकबार फिर से तेजी से बढ़ रहा है ।
 

बलुआ घाट पर लगातार बढ़ रहा पानी

डूबने लगे हैं किनारे के घाट व मंदिर

आसपास के इलाकों में कटान का खतरा
 

चंदौली जिले में पतित पावनी पश्चिमी वाहिनी मां गंगा अपना रौद्र रूप दिखाने लगी हैं। प्रदेश के कई जिलों में बारिश से गंगा का जलस्तर एकबार फिर से तेजी से बढ़ रहा है । गंगा का वेग देख गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ द्वारा लगायी गयी  हाई मास्ट लाइट को नाव से गंगा सेवकों द्वारा निकलवाया गया, ताकि वह खराब न हो जाए। 


       
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि में अचानक 6 फीट तक जलस्तर बढ़ने से बलुआ घाट पर नया महिला चेंजिंग रूम आधा डूब गया। वहीं पुराना महिला चेंजिंग रूम पूरा डूब गया है। टीनशेड में बने श्मशान स्थल को भी पानी ने आगोश में ले लिया है। धीरे-धीरे और भी चीजें डूबने की आशंका है।

 water level increasing

वहीं तटवर्ती गांव के ग्रामीणों में एक तरफ गंगा कटान का तो दूसरी तरफ विषैले जानवरों से दहशत का माहौल है। प्रतिदिन गंगा आरती के स्थल से समिति के गंगा सेवक राजेश साहनी, सुनील पंजाबी, राजेश सोंनकर, बृजेस साहनी,साधु निसाद,अंकित जायसवाल ,गोलू निसाद, सारनाथ सहनी आदि लोगों ने तेजी से बढ़ते जलस्तर को देखते हुए तत्काल सामानों को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। ताकि गंगा आरती से जुड़ी चीजों का नुकसान न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*