जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जलजीवन मिशन के तहत गांवों में सभी को मिलेगा पानी, बनाया गया सोशल मैप

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के कमालपुर बाजार व जमुर्खा गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जल देने के लिए पाईप लाईन बिछाई गई है। 

 

जलजीवन मिशन

गांवों में सभी को मिलेगा पानी

बनाया गया सोशल मैप
 

चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के कमालपुर बाजार व जमुर्खा गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जल देने के लिए पाईप लाईन बिछाई गई है। 

आप को बताया दें कि कमालपुर में दो सौ कनेक्शन व जमुर्खा गांव में डेढ़ सौ कनेक्शन हुआ है। इसके लिए पानी टँकी बनाने के लिए गुरुवार को जमीन देखी गई साथ ही पाईप लाईन जैसे बिछाई गई है उसी तरह मानचित्र पर टँकी लगाकर पाईप  मानचित्र पर बिछाई गई, जिन घरों को कनेक्शन किया गया है। उस गांव की गलियों का मानचित्र बनाया गया ।


इस दौरान जल जीवन मिशन के निदेशक एमपी सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि गांवों को विकास के लिए प्रधानमंत्री जी ने जल जीवन मिशन के तहत योजन लाकर गांवों के सम्पूर्ण क्रियान्वयन के लिए योजना बनाई है। ताकि गांव के हर अंतिम गरीब व्यक्तियों को लाभ मिल सके ।


इस दौरान ग्राम प्रधान नरसिंह लाल, क्वार्डीनेटर प्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, बुल्लू राम, सोनूराम, रामचंदर, हकीक, रविन्द्र उपाध्याय, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*