जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली के अभाव में शोपीस बना है 5 लाख का सामुदायिक शौचालय

सकलडीहा के चहनिया विकास खंड के खड़ेहरा गांव में साल 2021-22 में 4 लाख 95 हजार की लागत से ग्रामीणों को शौचालय की सुविधा देने के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम सभा की ओर से कराया गया है।
 

बिजली का नहीं लग पा रहा है कनेक्शन

बिजली विभाग के अडंगा से शौचालय बना है शोपीस

बिजली विभाग के अफसरों से ग्राम प्रधान की अपील

 

चंदौली जिले के सकलडीहा के चहनिया विकास खंड के खड़ेहरा गांव में साल 2021-22 में 4 लाख 95 हजार की लागत से ग्रामीणों को शौचालय की सुविधा देने के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम सभा की ओर से कराया गया है। उसके लिए पंचायत की ओर से  बिजली के कनेक्शन के लिए कहा गया, लेकिन बिजली के कनेक्शन के अभाव में लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय शोपीस बनकर रह गया है। 

इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के ग्राम प्रधान दीनबंधु राजभर ने कहा कि बार बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौन साधे हैं। पता नहीं क्यों यहां कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहे हैं। इसी के चलते इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है।

आपको बता दें कि शासन की ओर से गांव-गांव में डिजिटल पंचायत भवन के साथ आधुनिक रूप से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। चहनिया विकास खंड के खड़ेहरा गांव में बीते साल 2021-22 में 4 लाख 95 हजार की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण ग्राम सभा की ओर से कराया गया है, लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण बीते 3 साल से सामुदायिक शौचालय शोपीश बना हुआ है। यहां सामुदायिक शौचालय शुरू नहीं होने से ग्रामीण आज भी खुले में शौच के लिए विवश हैं। जबकि स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लाखों रूपये खर्च किया जा रहा है। 

ग्राम प्रधान दिनबंधु राजभर ने जिले के आला अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेने की बात कही है ताकि इसको शुरू कराया जा सके। वहीं बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता से भी मामले में हस्तक्षेप करनी की अपील की है। ताकि लाखों रुपए खर्च करके बने शौचालय का लाभ जनता को दिया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*