सुनील की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार में चल रहा था संपत्ति को लेकर पुराना विवाद
संदिग्ध परिस्थितियों में छोटे भाई की मौत
बड़े भाई पर जहर देकर मारने का आरोप
पैतृक संपत्ति को लेकर भाई से चल रही थी कलह
चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में शुक्रवार की शाम सुनील उर्फ डिम्पल शर्मा नामक . 38 वर्ष युवक अपने घर से तीन बजे शाम को निकला और दो घण्टे बाद घर वापस आया। कुछ देर बाद शाम 6 बजे के करीब सुनिल की हालत बिगडने लगी परिजन निजी चिकित्सालय जमुरखा ले गये, जहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि सुनील के पिता राजेन्दर शर्मा नौकरी करते थे। नौकरी के दौरान पिता राजेन्दर शर्मा की मृत्यु हो गयी थी, जिससे बडे भाई शशि शर्मा को नौकरी मिली और छोटे भाई सुनील को पैसा मिलेगा। हालांकि पैसा मां के खाते में जमा हो गया था। कुछ दिनों बाद बडे भाई शाशि शर्मा ने माँ से पैसा माँग कर अपनी माँ के नाम जमीन लिखवा लिया। जब मां मर गई जमीन दोनों भाइयों के नाम हो गई। बड़ा भाई नौकरी भी ले लिया और जमीन मे आधा हिस्सा ले लिया। छोटे भाई ने जब अपने हक का पैसा मांगा तो बड़े भाई शशि शर्मा ने आपसी कलह करने लगा, जिसके कारण शुक्रवार को शाम सुनील की हालत बिगड़ गई। वही मौत का कारण बन गयी।
मृतक सुनील के साला बल्ली शर्मा निवासी खरखोलिया थाना बलुआ निवासी ने बड़े भाई शाशि शर्मा को जहर देकर मारने का अरोप लगाया है। संदिग्ध परिस्थतियों मे मौत की खबर पाते मौके पर पहुंची।
हालांकि धीना पुलिस ने Signs ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है और कहा है कि शरीर के हिसाब से मामले की जांच की जाएगी तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*