जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डीआईजी साहब ने कर दिया 137 मुख्य आरक्षियों का गैर तबादला, देखें जिले से बाहर जाने वालों की पूरी सूची

ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण व्यवस्था 2024 के वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत जनपदों से प्राप्त सेवा विवरण के अनुसार वर्तमान नियुक्ति के 10 वर्ष पूर्ण करने वाले मुख्य आरक्षी को गैर जनपद ट्रांसफर किया गया है।
 

चंदौली जनपद के 137 मुख्य आरक्षियों का हुआ तबादला

गैर जनपद जाएंगे सभी हेड कांस्टेबल्स

आ गयी है डीआईजी साहब के यहां से पूरी लिस्ट

चंदौली पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी रेंज द्वारा लम्बे समय से चंदौली तथा जौनपुर में तैनात 137 मुख्य आरक्षियों का गैर जनपद तबादले कर दिए गए हैं।

बता दे की ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण व्यवस्था 2024 के वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत जनपदों से प्राप्त सेवा विवरण के अनुसार वर्तमान नियुक्ति के 10 वर्ष पूर्ण करने वाले मुख्य आरक्षी को गैर जनपद ट्रांसफर किया गया है। जिनमें 137 आरक्षित हैं जो की जौनपुर, गाजीपुर तथा चंदौली जनपद में तैनात हैं उनकी सूची कुछ इस प्रकार है।

constables transfer list

constables transfer list

constables transfer list

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*