जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गांव में दहशत : एक ही परिवार के 18 लोगों को डायरिया, अस्पताल में चल रहा इलाज

 

चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के अमरा उत्तरी ग्राम पंचायत में एक ही परिवार के 18 लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। इन का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है। एक ही परिवार में लोगों को इस तरह की बीमारी ने दहशत में डाल दी है।


बताते चलें कि स्थानीय विकास खंड के अमरा उत्तरी ग्राम पंचायत में दो दिन पहले एक ही परिवार में 18 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। घर के सदस्य कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि सबसे पहले पिता बचौडी विश्वकर्मा (85) को उल्टी दस्त होने लगी। उनके बाद धीरे-धीरे घर के रामचंद्र विश्वकर्मा (45), आरती देवी (40), विकास (180, विशाल (10), केशनाथ विश्वकर्मा (40), अमन (12) सहित परिवार के अन्य कई सदस्य डायरिया की चपेट में आ गए। 


इन सभी लोगों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया जा रहा है। वहीं गांव के ही वीरेंद्र को भी डायरिया के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*