जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री योगी ने इन 16 सड़कों का किया लोकार्पण, 8 सड़कों की मरम्मत का शुभारंभ

 


चंदौली जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 बैच-1 के अंतर्गत जनपद चंदौली में स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से एनआईसी चंदौली में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें जिले की इन 8 सड़कों का शिलान्यास व 16 सड़कों का लोकार्पण किया गया है। आप इनकी पूरी सूची देख सकते हैं....

1. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टी-05 से चकिया जमालपुर सड़क ईदगाह मार्ग
2. टी-07 से रूपेठा  मार्ग, टी-06 से पूर्वा वाया चकिया, टी-07 से नौगराहा वाया हार्दिक मार्ग
3. टी-03 जगदीशपुर वाया मसौनी मार्ग
4. अवही से गौसपुर वाया कमालपुर मार्ग
5. अलीनगर से लंका मार्ग
5. मुगलसराय चकिया से सेंगर मार्ग
6. टी-03 से केशवपुर मार्ग
7. सैदपुरा से अमरा वाया चंदौली- कैली मार्ग
8. एन. एच.-2 नौबतपुर मार्ग के मुड्डा तक

Shilanyas Lokarpan by CM Yogi Today

 इन मार्गों का शिलान्यास किया गया। 


           

 इसी क्रम में जिला पंचायत चंदौली द्वारा हॉटमिक्स 6 नये सम्पर्क मार्गों का कार्य लोकार्पण किया गया। जिसमें 

1. मुड्डा नौबतपुर मार्ग चिरईगांव से सनहद
2. मालदह पुल से नहर की पटरी होते हुए मालदह अनुसूचित बस्ती तक संपर्क मार्ग 3. पचोखर हसनपुर में चकिया संपर्क मार्ग का निर्माण
4. ग्राम सभा सिकठा से बराठी गांव में संपर्क मार्ग निर्माण कार्य
5. आर.के. नहर ग्राम सभा पालपुर प्राथमिक पाठशाला होते हुए बहाल के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कार्य
6. लालतापुर में ट्रांसफार्मर से सियाराम के घर तक संपर्क मार्ग निर्माण कराया गया
7. 10 अन्य सम्पर्क मार्गो का मरम्मत कार्य कराया गया। 


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हॉटमिक्स द्वारा निर्मित कराये गए मार्गों का सड़कें मजबूत एवं टिकाऊ होती हैं। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, मानक के अनुसार सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना सुनिश्चित हो। 

Shilanyas Lokarpan by CM Yogi Today

माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदों में जहां भी सड़कों में छोटे छोटे गड्ढे होना शुरू हों तत्काल उनकी मरम्मत का कार्य बेहतर ढंग से किया जाना चाहिए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। 


जनपद स्तर पर हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा व जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा किया गया। 
      

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, कमलेश सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, विजयानंद तिवारी अभियंता जिला पंचायत, तथा आनंद सिंह जिला प्रसाशनिक अधिकारी जिला पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*