जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

161 स्कूलों के 242 स्कूल वाहन अनफिट, कई के रजिस्ट्रेशन हैं फेल

परिवहन विभाग के अनुसार जिले में 161 स्कूलों के 242 वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र की अवधि समाप्त हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 23 वाहन बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल के हैं।
 

सबसे ज्यादा लापरवाह है बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल

सर्वाधिक गाड़ियों के कागज अधूरे

वाहनों की फिटनेस भी फेल

जानिए अन्य स्कूलों की गाड़ियों के हाल

यहां मिलेगी पूरी लिस्ट

चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र गोगहरा में स्कूली वाहन के हादसे के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। डीएम के निर्देश पर विभाग ने ऐसे स्कूलों की सूची तैयार की है, जिनके वाहनों के फिटनेस प्रमाण की तिथि समाप्त हो चुकी है। ऐसे वाहनों की सबसे ज्यादा संख्या चहनिया स्थित बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल की है।

बताया जा रहा है कि चकिया तहसील इलाके में अनाधिकृत रूप से चल रहे स्कूली वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरांत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को इस संबंध में कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए थे। इस क्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि जनपद में सड़क दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूल बस के बिना वैध प्रपत्रों के संचालित होने के दृष्टिगत शीर्ष स्तर से अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे विद्यालयीय वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। साथ ही ऐसे विद्यालयीय वाहनों के स्वामियों एवं स्कूल प्रबन्धकों व संचालकों के विरूद्ध भी विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देशन में जनपद में संचालित अवैध स्कूल वाहनों के विरूद्ध विशेष कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जनपद चन्दौली में कुल 844 स्कूली वाहनें पंजीकृत हैं, जिसमें से कुल 602 वाहनों का फिटनेस वैध हैं, जबकि 242 वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। जनपद में स्कूली वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाते हुये परिवहन विभाग द्वारा कुल 55 अवैध स्कूल वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुये उनपर चालान/बन्द की कार्यवाही की गयी।

जनपद चन्दौली में स्थित विद्यालय-
बृजनंदनी ग्लोबल अकादमी,  राहुल इंटरनेशनल स्कूल,  कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल,  यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल,  झामर सिंह राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल,  श्री परमहंस सेवा संस्थान, आर.बी. इंटरनेशनल स्कूल, लोकमंगल कॉन्वेंट स्कूल जैसे तमाम स्कूलों की गाड़ियां के कागज पूरे नहीं हैं, फिर भी उनको चलाया जा रहा है।

इसलिए इनके वाहनों के विरूद्ध मुख्यतः कार्यवाही की गयी है। कार्यालय रिकार्ड के अनुसार जनपद में निम्न 161 विद्यालयों में संचालित वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका हैं...

सभी 161 विद्यालयों को कार्यालय द्वारा फिटनेस कराने हेतु नोटिस जारी की गयी जिसके उपरान्त भी फिटनेस न कराने की स्थिति में पंजीयन निलम्बित कर दिया जाएगा। साथ ही उपरोक्त विद्यालयों में संचालित अवैध फिटनेस समाप्त वाहनों के विरूद्ध चालान  व गाड़ियों को बन्द की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, इन्श्योरेन्स, बीमा की वैधता अवधि समाप्त विद्यालयीय वाहनों के स्वामी नियमानुसार यथापेक्षित वैध प्रपत्रों को प्राप्त करके ही अपने वाहनों का संचालन करें, अन्यथा की स्थिति में अनाधिकृत एवं बिना वैध प्रपत्रों के संचालित विद्यालयीय वाहनों के विरूद्ध RVSF (Registered Vehicle Scrapping Facility) के माध्यम से नियमानुसार स्क्रैपिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, ताकि जनपद में बिना वैध प्रपत्रों के संचालित हो रहे विद्यालयी वाहनों की शून्य हो सके।

आपको बता दें कि परिवहन विभाग के अनुसार जिले में 161 स्कूलों के 242 वाहनों के फिटनेस प्रमाणपत्र की अवधि समाप्त हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा 23 वाहन बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल के हैं। वहीं,  चकिया स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के 7, चहनिया क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल की 5 वाहन की फिटनेस समाप्त हो चुकी है। कई और ऐसे विद्यालय हैं, जिनके वाहनों की फिटनेस जांच नहीं कराई गई।

इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि बिना फिटनेस के कोई स्कूली वाहन सड़क पर मिला तो उसे सीज कर दिया जाएगा।

 school vehicles

 school vehicles

 school vehicles

 school vehicles

 school vehicles

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*