मछली पालने वालों के लिए खुशखबरी, चंद्रप्रभा प्रखंड की 40 बंधियों की होने जा रही है नीलामी
27 सितंबर को होगी 40 बांधों-बंधियों की नीलामी
मत्स्य पालन करने वाले उठाएं इसका लाभ
बंधी में मछली पालकर बढ़ा सकते हैं अपना व्यापार
चंदौली जिले के सिंचाई विभाग के चंद्रप्रभा प्रखंड की ओर से मत्स्य पालन के लिए 40 बांधों-बंधियों की नीलामी 27 सितंबर को कराई जाएगी। इनमें से चकिया की तीन और नौगढ़ ब्लॉक की 37 बंधियां शामिल हैं।
आपको बता दें कि सिंचाई विभाग की ओर से मछली पालन के लिए तीन साल के लिए बांध और बंधियों की नीलामी की जाती है। इस साल पांच सितंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में 64 बांध बंधियों की नीलामी कराई गई थी। इसमें सिर्फ 24 बंधियों की नीलामी हो पाई थी। 32 बंधियों की नीलामी में किसी ने हिस्सा नहीं लिया था जबकि आठ की नीलामी तकनीकी कारण से निरस्त कर दी गई थी। ऐसे में शेष 40 बंधियों की नीलामी अब दोबारा 27 सितंबर को कराने का फैसला किया गया है।
इस बारे में चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता सर्वेशचंद्र सिन्हा ने बताया कि 40 बांध बंधियों की नीलामी 27 सितंबर को कराई जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकरण कराकर इसमें शामिल हो सकते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*