जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ बांध से छोड़ा गया 500 क्यूसेक पानी, लतीफशाह बियर होगा ओवरफ्लो

चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता ने कहा है कि 16 सितंबर को शाम 5 बजे नौगढ़ बांध पूर्ण क्षमता से भर गया था, जिसके लिए बांध का पानी लगभग 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। 
 

भारी बारिश के बाद भर गया नौगढ़ बांध

छोड़ना पड़ा 500 क्यूसेक पानी

अब लतीफशाह के ओवरफ्लो की होने की आशंका

चंदौली जिले के नौगढ़ बांध से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे मूसाखांड़ बांध और लतीफशाह बियर पर भी असर पड़ सकता है। जानकारी में बताया जा रहा है कि मूसाखांड़ बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और वहां से पानी छोड़े जाने पर लतीफशाह  बियर ओवरफ्लो कर सकता है। इसीलिए आसपास के तटवर्ची  गांवों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

 इस बात की जानकारी देते हुए चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता ने कहा है कि 16 सितंबर को शाम 5 बजे नौगढ़ बांध पूर्ण क्षमता से भर गया था, जिसके लिए बांध का पानी लगभग 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।  सायंकाल 5 बजे छोड़े जाने के कारण  मूसाखांड़ बांध भी भर सकता है। वहां से जल स्तर बढ़ने के बाद वहां से पानी खोला जा सकता है। मूसाखांड़ बांध से पानी खोले जाने पर लतीफशाह बियर के माध्यम से इसे कर्मनाशा नदी की ओर भेजा जाएगा।

 इसीलिए लतीफ शाह के आगे वाली नहरों और कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांवों को सूचित किया जाता है कि वह किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हमेशा तैयार रहें और अलर्ट रहें।

water released

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*