जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

6 करोड़ 21 लाख 32 हजार की लागत से 2 महीने में पूरी होगी चंदासी की 6 लेन सड़क, काम हो गया शुरू

चंदौली जिले की चर्चित व एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी में शुमार चंदासी कोयला मंडी में खस्ताहाल सड़क की समस्या से लोगों को निजात मिलने वाली है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसको शानदार सिक्स लेन वाली सड़क में तब्दील कर दिया जाएगा। रविवार से सिक्स लेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। 

 
6 करोड़ 21 लाख 32 हजार की लागत से बनेगी 6 लेन सड़क
2 महीने में पूरी होगी चंदासी की 6 लेन सड़क
देखिए काम हो गया है शुरू 
 

चंदौली जिले की चर्चित व एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी में शुमार चंदासी कोयला मंडी में खस्ताहाल सड़क की समस्या से लोगों को निजात मिलने वाली है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इसको शानदार सिक्स लेन वाली सड़क में तब्दील कर दिया जाएगा। रविवार से सिक्स लेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। 

कहा जा रहा है कि इस सिक्स लेन बन जाने से रोजाना सुबह और शाम हो लग रहे भीषण जाम और 24 घंटे उड़ती धूल से जहां एक ओर लोगों को राहत मिलेगी, तो वहीं यहां रहने व कारोबार करने वाले लोगों की कई दिनों की पुरानी मांग को पूरी करने में मदद मिलेगी।

बताया जा रहा है कि छह करोड़ 21 लाख 32 हजार की लागत से बन रही इस सड़क का कार्य नवंबर में पूरा हो जाएगा। 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और विधायक साधना सिंह ने इसका शिलान्यास किया था। 

एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी चंदासी की सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी थी। सड़क के किनारे धूल और कोयले की गंदगी से एक फुट से ज्यादा मोटी परत जमा होने से इस इलाके में 24 घंटे यह क्षेत्र धूल उड़ा करती है और गाड़ियों के लगातार आने जाने से यहां रहने वाले लोगों के कपड़े काले हो जाते हैं और आंख, नाक और मुंह में धूल भरा करती है। 

6 lane road

चंदासी कोयला मंडी में यहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोयला लदी ट्रकों का आवागमन होता है। लोडिंग अनलोडिंग करने वाले मजदूरों और गदी पर बैठे मालिक और मुंशी को मिलाकर कुल पांच से छह हजार लोग यहां काम करते हैं और 24 घंटे इसी धूल व गंदगी में अपनी जीवन काटते हैं।

आपको याद होगा कि 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और स्थानीय विधायक साधना सिंह ने यहां सिक्स लेन का शिलान्यास कर चुके थे और तब से लोग काम शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। रविवार को ट्रक से गिट्टी गिराने और सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली। 

विधायक साधना सिंह का दावा है कि छह करोड़ 21 लाख 32 हजार रुपये की लागत से बन रहे सिक्स लेन का निर्माण कार्य नवंबर तक पूरा किया जाना है। इससे बाद जाम और धूल की समस्या का समाधान हो जाएगा। वहीं पीडीडीयू जंक्शन जाने वाले लोगों के आवागमन में होने वाली परेशानियां भी दूर होंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*