देखिए डीएम साहब... आपके कार्यालय के पीछे हो रही है अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई और ढुलाई
खनन माफिया में प्रशासन का कोई खौफ नहीं देखने को मिल रहा है। पुलिस के सिपाही पहले तो मौके पर जाकर भौकाल बनाते और काम रुकवाते हैं, लेकिन कुछ देर बाद हुयी डीलिंग से फिर से खनन चालू हो जाता है।
अवैध रूप से जारी है खनन, माफिया मनमाने तरीके से कर रहे मिट्टी की खुदाई, पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध, जसुरी के पास बासुपुर में अवैध तरीके से मिट्टी की खुदाई
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित जसुरी (बासुपुर) में आये दिन अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई का कार्य एवं खनन माफियाओं का इस समय मौज है, क्योंकि जिला प्रशासन सुस्त पड़ा हुआ है। इससे खनन माफिया में प्रशासन का कोई खौफ नहीं देखने को मिल रहा है। पुलिस के सिपाही पहले तो मौके पर जाकर भौकाल बनाते और काम रुकवाते हैं, लेकिन कुछ देर बाद हुयी डीलिंग से फिर से खनन चालू हो जाता है।
मिट्टी की खुदाई करते जे सी बी
बताते चलें कि जसुरी बासुपुर में स्थित स्टार भट्टे और टाटा भट्टे पर धड़ल्ले से जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर अवैध रूप से बिना मानक के धड़ल्ले से मिट्टी की खुदाई करवायी जी रही है, जिसमें से लगभग पांच से छह फीट तक गहरी खाई खोदी जा रही हैं।
मिट्टी की खुदाई के इंतजार करते ट्रैक्टर
भट्टे मालिकों के इस मनमानी से आसपास के किसान भी परेशान हैं, क्योंकि किसानों से मिट्टी जब ली जाती है तब सिर्फ 3 फुट मिट्टी निकालने की बात होती है लेकिन उसके बाद भट्ठा मालिकों का जबरदस्ती उससे ज्यादा मिट्टी की खुदाई कर लिया करते हैं।
मिट्टी की खुदाई के इंतजार करते ट्रैक्टर २
आज से दो दिन पहले देखा जाए तो इसी अवैध रूप से मिट्टी ढोने के चक्कर में नेगुरा गांव में मिट्टी ढोते वक्त एक 18 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर पलटने से मृत्यु हो गई थी।
मिट्टी की खुदाई करते जे सी बी २
उस समय मिट्टी ढो रहे जेसीबी व ट्रैक्टर चालक तुरंत मौके से फरार हो गए थे। जैसे ही मामला दबा फिर खनन माफिया तैयार हो गए और जिला प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। इनको रोकने वाला भी कोई नहीं है। जब चाहे जहां जाए जितनी चाहे उतनी मिट्टी की खुदाई करते हैं। सारे काम खनन माफिया बेखौफ होकर करते हैं। चाहे किसी की जान भी चली जाए तो इन्हें कोई परवाह नहीं होती है। खनन विभाग भी शांत बैठा रहता है।
मिट्टी की खुदाई की डीलिंग करते ठेकेदार
इन ट्रैक्टर चालकों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा टिप लगाने के चक्कर में आए दिन राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मिट्टी की ढुलाई से आसपास की रोड पर इतनी धूल और मिट्टी हो गई है कि घर से बाहर निकलने पर धूल मिट्टी उड़ने लगती है।
मिट्टी की खुदाई के लिए अपने नंबर का इंतजार करते लोग
गांव के लोगों ने कहा कि पुलिस के लोग आकर खनन का काम रोक दिए थे, लेकिन भट्टे पर जाकर कुछ बातचीत हुयी तो फिर से खनन का काम शुरू हो गया। गांव वालों ने मामले में जिलाधिकारी व खनन अधिकारी से संज्ञान लेने की बात कही है।
मिट्टी की खुदाई करता जे सी बी
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*