जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर SDM व CO ने किया घाटों का निरीक्षण

बलुआ पुलिस से ब्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। वहीं जल पुलिस चौकी स्थल का भी निरीक्षण किया ।
 

बलुआ गंगा घाट का दौरा करने पहुंचे अफसर

एसडीएम मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने किया निरीक्षण

मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या के मेले की तैयारी

चंदौली जिले के चहनिया इलाके में मकर सक्रांति व मौनी अमावस्या स्नान को लेकर बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर उपजिलाधिकारी मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने निरीक्षण किया । वही स्थानीय लोगों वह बलुआ पुलिस से ब्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली। वहीं जल पुलिस चौकी स्थल का भी निरीक्षण किया ।

  इस बार मकर सक्रांति 14-15 व मौनी अमावस्या 21 जनवरी को पड़ रहा है । बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर दूर दराज से श्रद्धालु स्नान दान करने हजारो लाखो की संख्या में आते । इसे लेकर उपजिलाधिकारी मनोज पाठक व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बलुआ घाट का निरीक्षण किया। इस बाबत घाट पर सुरक्षा व्यवस्था,  लाइटिंग, बैरिकेटिंग आदि व्यवस्थाओं के बारे में गंगा सेवा समिति के लोगों से वार्ता किया।

इसके बाद घाट पर बनने वाली जल पुलिस चौकी का भी निरीक्षण किया । जिस पर अधिकारीद्वय को स्थानीय लोग व गंगा सेवा समिति के लोगों  ने  बताया कि इस संदर्भ में कैबिनेट मंत्री से वार्ता चल रही है ।
उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने कहा कि 16 जनवरी को 2 बजे सभी विभागों संग मौनी अमावस्या को लेकर बैठक किया जायेगा।

इस दौरान बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह, एसआई राजकुमार शुक्ला, समिति के अंकित जायसवाल,जुगनू पासवान,रसजेश साहनी,राज साहनी आदि लोग उपस्थित थे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*