जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसान भाइयों सावधान..अन्यथा नहीं मिलेगी आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त

डीबीटी के लिए कृषकों के आधार सीडिंग एवं लाभार्थियों के खाते को इनेबिल्ड एनपीसीआई लिंकिंग कराया जाना आवश्यक है।
 

जिले के  51,904 कृषकों के केवाईसी अवशेष

71,419 कृषकों के बैंक खाते से आधार का लिंक होना बाकी

20 एवं 21 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान


चंदौली जिले जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दिसम्बर 2022 से मार्च 2023 की अवधि हेतु तेरहवीं किस्त प्रदत्त की जानी है। तेरहवीं किस्त का भुगतान केवल उन्हीं कृषकों को किया जायेगा, जिनके भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जिन लाभार्थियों ने पीएम किसान पोर्टल पर अपना ई-केवाईसी करा लिया है। साथ ही किसानों के बैंक खातों का आधार कार्ड सीडिंग एवं एनपीसीआई से लिंक होना अनिवार्य है। 

जनपद चन्दौली में 2,14,902 भूलेख अंकन सम्पन्न कृषकों के सापेक्ष 51,904 कृषकों के केवाईसी अवशेष हैं, जिसे 13वीं किस्त के भुगतान के लिए पूर्ण कराया जाना अनिवार्य है। जनपद में 2,14,902 भूलेख अंकन सम्पन्न कृषकों के सापेक्ष 71,419 कृषकों के बैंक खाते से आधार,एनपीसीआई सीडिंग का कार्य अवशेष है। इसको 13वीं किस्त के भुगतान के लिए आधार बेस्ड भुगतान किये जाने हेतु इसे पूर्ण कराया जाना अनिवार्य है। 

जनपद में 2,21,232 कृषकों को 11वीं किस्त प्राप्त हुई है, जिसके सापेक्ष 2,14,902 कृषकों के भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण कराया गया है। अवशेष कृषकों में से भूमिहीन एवं मृतक कृषकों की संख्या को हटाते हुए अवशेष कृषकों का भूलेख अंकन कराया जाना है। भारत सरकार के पोर्टल पर पीएफएमएस रिजेक्टेड जनपद चन्दौली के लगभग 28 हजार लाभार्थी हैं। डीबीटी के लिए कृषकों के आधार सीडिंग एवं लाभार्थियों के खाते को इनेबिल्ड एनपीसीआई लिंकिंग कराया जाना आवश्यक है। जनपद में 14,771 ओपेन सोर्स पंजीकृत कृषकों का पीएम किसान पोर्टल पर सत्यापन किया जाना अवशेष है, जिसे विभिन्न स्तरों से सत्यापित किया जाना है।
        

जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देशानुसार उपरोक्त कार्यों के समयबद्ध पूर्णता हेतु समस्त कार्यों को विशेष अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। समस्त ग्रामों में ई-केवाईसी अपूर्ण कृषकों की सूची पूर्व में चस्पा करायी जा चुकी है। पुनः ई-केवाईसी से अपूर्ण, भूलेख अंकन अपूर्ण एवं बैंक खाते के आधार पर सीडिंग से अवशेष कृषकों की सूची चस्पा कराते हुए दिनांक-18 एवं 19 जनवरी 2023 को पंचायती राज विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायतों की खुली बैठक सम्पन्न करायी जा रही है, जिसमें लाभार्थी कृषकों के साथ राजस्व, कृषि विभाग के कार्मिक तथा बैंक एवं जनसेवा केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। खुली बैठक में कृषकों को ई-केवाईसी भूलेख अंकन एवं अपने खातों के आधार को सीडिंग कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा तथा उन्हें स्पष्ट किया जायेगा कि इसके अपूर्ण होने पर उन्हे 13वीं किस्त का भुगतान प्राप्त नहीं होगा।
        

दिनांक 20 एवं 21 जनवरी 2023 को समस्त जनसेवा केन्द्रों एवं बैंकों में ई-केवाईसी कराने तथा खातों को आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई से लिंक कराने हेतु विशेष अभियान चालाया जाएगा। इस हेतु सभी बैंकों से समन्वय के लिए लीड बैंक मैनेजर, चन्दौली को निर्देशित कर दिया गया है कि वह समस्त बैंक शाखाओं के पीएम किसान के लाभार्थियों के अवशेष खातों की आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई से लिंकिंग प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करा दें। 

दिनांक17, 23 एवं 30 जनवरी, 2023 को कृषि विभाग के विकास खण्ड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर जनसेवा केन्द्रों के प्रभारी बायोमैट्रिक ई-केवाईसी करने हेतु समस्त सुविधाओं के साथ उपस्थित रहेंगे।
        

जनपद के पीएम किसान योजना के ऐसे सभी लाभार्थियों से अनुरोध है कि यदि उनका ई-केवाईसी, एनपीसीआई, आधार सीडिंग और भूलेख अंकन अभी तक पूर्ण नहीं कराया गया है, तो इन कार्यक्रमों में पहुंचकर अथवा अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों पर जाकर इसे पूर्ण करा लें, जिससे उन्हें 13वीं किस्त प्राप्त करने में समस्या न उत्पन्न होने पाये।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*