जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काशी तमिल संगमम में आए जत्थे का रेड कार्पेट पर स्वागत, डमरू व पुष्पवर्षा कर हुआ स्वागत

इस दौरान बिछाए गए रेड कारपेट पर चलते हुए तमिलों ने कहा कि ऐसा स्वागत कभी नहीं हुआ था। जब आगाज इतना सुंदर है तो अंजाम का अंदाजा भी मुश्किल है। स्वागत की याद कभी नहीं भूलेंगे।
 

स्वागत से अभिभूत हुए तमिल यात्री

ऐसा स्वागत कभी नहीं हुआ

आज पहुंचा था 216 तमिलों यात्रियों का समूह

वाराणसी में चल रहे काशी तमिल संगमम में शामिल होने के लिए 216 यात्रियों का जत्था बुधवार की देर शाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचा तो चंदौली जिला प्रशासन ने यहां तमिल यात्रियों का भव्य स्वागत किया। रेलवे, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तमिलों पर फूल बरसाए और बणक्कम किया। वहीं डमरू बजाकर तमिलों को काशी का एहसास कराया।

Tamil passengers Welcome

इस दौरान बिछाए गए रेड कारपेट पर चलते हुए तमिलों ने कहा कि ऐसा स्वागत कभी नहीं हुआ था। जब आगाज इतना सुंदर है तो अंजाम का अंदाजा भी मुश्किल है। स्वागत की याद कभी नहीं भूलेंगे।

Tamil passengers Welcome

शिक्षा विभाग की ओर से वाराणसी में 19 नवंबर से काशी तमिल संगमम में शुरूआत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगमम का उद्घाटन किया था। इसमें तमिलनाडु के रामेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई से 12 समूहों में 2500 से अधिक लोग काशी पहुंचे रहे हैं। दो संस्कृतियों को करीब लाने के उद्देश्य से आयोजित संगमम में रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। तमिलनाडु से आने वाले लोगों को आने जाने का इंतजाम आईआरसीटीसी ने की है। इसी क्रम में चार समूह का आगमन पीडीडीयू जंक्शन पर होना है। इसी क्रम में 216 तमिलों यात्रियों का समूह एग्मोर गया एक्सप्रेस ट्रेन में लगे विशेष कोच से बुधवार की शाम पीडीडीयू जंक्शन पर पहुंचा।

ट्रेन बुधवार की शाम अपने निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही साढ़े छह बजे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंच गई। यहां तमिलों के स्वागत का भव्य इंतजाम किया गया था। प्लेटफार्म पर लाल गलिचा बिछाया गया। वहीं डीएम ईशा दुहन, एसपी अंकुर अग्रवाल, डीआरएम राजेश कुमार पांडेय, कमांडेंट जेथिन बी राज, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधांशु रंजन सहित अधिकारियों की टीम ने तमिलों का भव्य स्वागत किया। वहीं स्काउट गाइड के सदस्यों ने यात्रियों पर फूल बरसाए।

Tamil passengers Welcome


अपने स्वागत से अभिभूत तमिलों ने कहा कि ऐसा स्वागत कभी नहीं हुआ था। काशी वासियों के स्वागत ने हमारा दिल जीत लिया है। इस सुनहरे पल की याद हमेशा हमारे दिल में रहेगी। तमिल यात्रियों में शामिल बाबूराव ने कहा कि काशी तमिल संगमम दो संस्कृतियों को जोड़ेगी। कला सेल्वी ने कहा कि जिस तरह पीडीडीयू नगर में हमारा स्वागत हुआ। यह अकल्पनीय रहा है। सेल्वे कुमार ने कहा कि यहां आते समय मन में तरह तरह की आशंकाएं थी लेकिन स्वागत ने यादों को सुनहरा कर दिया है। पार्वती ने कहा कि हम लोग काशी के साथ पीडीडीयू नगर की याद भी साथ लेकर जाएंगे। वहां लोगों को बताएंगे कि काशी के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के लोगों का भी दिल बहुत बड़ा है।

तमिलनाडु के विभिन्न जिलों से काशी तमिल संगमम में शामिल होने के लिए आए तमिलों को इतने भव्य स्वागत की उम्मीद नहीं थी। यही कारण है कि यहां पर रेडकार्पेट बिछाया देख वे अभिभूत हो गए। उन्होंने वीडियो कॉल कर परिवार वालों को स्टेशन और स्वागत का नजारा दिखाया। वहीं अधिकारियों के साथ सेल्फी लेने वालों की भी होड़ रही।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री मीना चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, चकिया विधायक कैलाश खरवार, नगर चेयरमैन संतोष खरवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ यात्रियों का स्वागत किया।

इस मौके पर राणा प्रताप सिंह, अखिल पोद्दार, अनिल तिवारी, राहुल जायसवाल, किरन शर्मा, कुंदन सिंह रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*