नगर पालिका इंटर कॉलेज का छात्र विज्ञान प्रदर्शनी में नंबर 1, कॉलेज में हुआ सम्मान
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/bcfe4f28d16af0c3c2ca812cab7447c3.jpg)
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान
अयोध्या में लगी थी प्रदर्शनी
नगर पालिका इंटर कॉलेज में कक्षा 10 का छात्र है अंश गोयल
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के नगर पालिका इंटर कॉलेज के छात्र अंश गोयल ने अयोध्या में आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जनपद का नाम रोशन किया।
आपको बता दें कि प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से अयोध्या में आयोजित चार दिवसीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के कक्षा 10 वीं के छात्र अंश गोयल ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
बताते चलें कि अंश के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माता-पिता सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। कहा कि अंश के इस कामयाबी पर शनिवार को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें एसडीएम आलोक कुमार द्वारा छात्र व उनके गाइड आनंद राज शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। अंश गोयल के उपलब्धि पर डीआईओएस दलसिंगार यादव ने उन्हें शुभकामनाएं दी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों को बधाई दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*