सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने मिस कॉल के जरिए मांगा समर्थन, विरोधी दलों पर साधा निशाना
अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में सांसद
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल जुड़े सांसद
विरोधी दल के लोगों को दी नसीहत
भाजपा 2047 के मिशन पर कर रही काम
चंदौली जिले में अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल जुड़ने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व चंदौली के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय संसदीय क्षेत्र के झांसी गांव में पहुंचे थे। इस दौरान लोगों से भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्बोधन से जुड़ने के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के साथ जिले के अन्य पार्टी के पदाधिकारी एवं बूथ कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने भी स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया और प्रधानमंत्री के दिए गए मंत्रों को आत्मसात करते हुए बूथ कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा समाज सेवा से जोड़ते हुए जब लोगों को लाभ दिलाएंगे तो लोग आपके साथ कारवां की तरह जुड़ जाएंगे।
सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने लोगों से मोबाइल नंबर के माध्यम से मिस कॉल करके अपना समर्थन देने की भी अपील किया ।
इस कार्यक्रम के बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में विलय के सवाल पर कहा कि कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की दृढ़ता देख पीओके के नागरिक भारत के साथ जुड़ना चाह रहे हैं। हम पीओके के साथ हैं पीओके लिए आज भी लोकसभा की सीट संसद में सुरक्षित है। यही नहीं जम्मू कश्मीर के विधानसभा में भी अभी भी 24 सीटें सुरक्षित रखी गई हैं। आज नहीं तो कल पीओके भारत का अंग होगा। पीओके की जनता की भावनाओं का सरकार ध्यान रखेगी।
सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने अखिलेश और अन्य विपक्षी दलों को नसीहत दिया कि जाति-पाति की राजनीति से देश आगे निकल चुका है। विपक्षी दल जाति पाति की राजनीति साधने में लगे हैं। वहीं भाजपा 2047 में देश कैसे विकसित हो मोदी विजन के साथ देश की जनता आगे बढ़ रही।
लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री को देश में गोडसे व विदेश में गांधी की नसीहत के सवाल पर केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री ने लालू यादव को बताया महाभ्रष्टाचारी कहा। उसके मुंह से कोई भी आरोप शोभा नहीं देता।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*