जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

व्यावसायिक कार्यों में संलिप्त ट्रैक्टर-ट्राली के विरूद्ध की गई कार्यवाही, 10 ट्राली सीज कर ठोंका जुर्माना

प्रत्येक ट्रैक्टर-ट्रालियों पर 1 लाख से अधिक रूपये का जुर्माना ठोंका गया है। साथ ही साथ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप एवं हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर भी चालान किया गया।
 

कृषि कार्य हेतु पंजीकृत 10 ट्राली से कर रहे व्यावसाय

हर एक गाड़ी पर लगा 1 लाख से अधिक का जुर्माना

सभी गाड़ियों को सीज करके की जा रही है कार्रवाई

रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप व हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट की भी चेकिंग

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम ने रात्रि में ट्रैक्टर-टालियों की चेकिंग की गयी, जिसमें 10 ट्रैक्टर-ट्राली मोरंग, गिट्टी ओवरलोड ढोते हुए पाए गए हैं। इन्हें जनपद के विभिन्न थानों में सीज़ करने के बाद बन्द किया गया है। ये ट्रैक्टर-ट्राली कृषि कार्य हेतु पंजीकृत थे, एवं टैक्स की चोरी कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि प्रत्येक ट्रैक्टर-ट्रालियों पर 1 लाख से अधिक रूपये का जुर्माना ठोंका गया है। साथ ही साथ रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप एवं हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर भी चालान किया गया।

अधिकतर वाहन स्वामी ट्रैक्टर-ट्राली कृषि कार्य हेतु पंजीकृत कराकर व्यावसायिक कार्य जैसे-ईंट, मोरंग, सरिया, गिट्टी इत्यादि की दुलाई में करते हैं एवं व्यावसायिक कार्यों में ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग करते हैं, जो कर अपवंचन है एवं नियम विरूद्ध है।

व्यावसायिक कार्यों में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली का प्रयोग किये जाने से परिवहन विभाग को राजस्व/मार्ग कर की क्षति होती है, एवं मानक से अधिक क्षमता से परिवहन करने पर दुर्घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। अतः सम्बन्धित वाहन स्वामी अपने ट्रैक्टर-ट्राली का व्यावसायिक पंजीयन कराकर एवं निर्धारित मार्ग कर जमा होने, नियमानुसार रिफ्लेटिव टेप व हाई-सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाने के उपरान्त ही मार्ग पर व्यावसायिक रूप में संचालन करें अन्यथा की स्थिति में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक प्रवर्तन कार्यवाही के साथ राजस्व वसूली भी सुनिश्चित की जाएगी।
व्यावसायिक रूप में संचालित इस प्रकार की कृषि कार्य हेतु पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्राली के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा भविष्य में भी की जाती रहेगी।

औचक निरीक्षण में चेकिंग के दौरान की कार्यवाही में परिवहन विभाग चन्दौली के अधिकारी डॉ सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन),  संतोष कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन- ।।), ललित कुमार मालवीय, यात्री/मालकर अधिकारी, चन्दौली एवं थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार प्रजापति संयुक्त रूप से सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*