खबर का दिखा असर, जच्चा-बच्चा की मौत के बाद अस्पताल हुआ सीज
उपजिलाधिकारी ने किया अस्पताल सीज़
जच्चा-बच्चा के मौत के बाद हुआ था हंगामा
परिजनों ने लगाया था लापरवाही का आरोप
चंदौली जिले के शहाबगंज स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय के समीप आस्था क्लिनिक पर शनिवार को उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने पहुंचकर क्लिनिक को सीज कर दिया। शुक्रवार की देरशाम प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी थी। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल संचालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। परिजनों का आरोप है की अवैध रूप से संचालित अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है।
अस्पताल सीज के दौरान उपजिलाधिकारी ने मौजूद चिकित्साधिकारी को अवैध रूप से संचालित सभी अस्पतालों को चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कुछ माह पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त अस्पताल को सीज किया था लेकिन फिर से अस्पताल का संचालन कैसे शुरू हुआ यह बताने वाला कोई नहीं है।
इस दौरान काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*