बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग हैंडओवर, प्राचार्य ने पूजा करके किया प्रवेश
विधिपूर्वक पूजा कर शैक्षणिक विभाग में किया प्रवेश
हिन्दू नव वर्ष के पावन अवसर पर मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ
शैक्षणिक कार्य करने वाले फैकल्टी मेंबर ने शुरू किया काम
बता दें कि जिले के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद इस मेडिकल कॉलेज को लेकर लगातार चर्चाएं होती रही हैं। कभी नाम को लेकर तो कभी प्रभारी के चार्ज को लेकर विवाद होता रहा है। लेकिन आज सारी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा द्वारा हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर तथा चैत्र नवरात्रि के पहले दिन हिंदू परंपरा के साथ विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने के बाद महाविद्यालय परिसर में अपने सारे स्टाफ के साथ प्रवेश का कार्य शुरू किया गया है।
इस दौरान उनके महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ मौजूद रहे। इस दौरान पूजा अर्चना करके आज से महाविद्यालय के शैक्षणिक बिल्डिंग को निर्माण इकाई द्वारा हैंडोवर करने की कार्यवाही भी पूर्ण कर दी गई। महाविद्यालय में तैनात किए गए प्रोफेसर डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ द्वारा अपने-अपने कार्यों को शुरू कर दिया गया है।
इस दौरान बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि आज का दिन बहुत शुभ दिन है। इसको देखते हुए इस अच्छे मुहूर्त में मेडिकल कॉलेज के 17 फैकल्टी के साथ इसके परिसर में हम लोगों द्वारा आज प्रवेश किया गया और आज से यहां नियमित सारी फैकेल्टीज यहां उपस्थित होकर अपने अपने कार्यों को करेगी।
इस दौरान प्रो. डॉक्टर केतकी, डॉक्टर गोपाल, डॉ विनीत पांडेय , डॉक्टर नैंसी पारुल, डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर शिवांगी, डॉक्टर रितेश , राज कुंवर सिंह, राजेश कुमार, अमिकेश कुमार, चंद्रबली, चंद्रशेखर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*