पशुपालन विभाग की बैकयार्ड पोल्ट्री योजना उठाएं लाभ, विधवा, तलाकसुदा, गरीब महिलाओं के पास मौका

बैकयार्ड पोल्ट्री योजना में 90 प्रतिशत सब्सिडी
लाभार्थियों का होने जा रहा है चयन
विधवा, तलाकशुदा, गरीब महिलाओं को मिलेगी वरीयता
चंदौली जिले में पशुपालन विभाग की ओर से बैकयार्ड पोल्ट्री योजना संचालित की जा रही है। इसके तहत अनुसूचित जाति की विधवा, तलाकसुदा, गरीब महिलाओं को चूजे दिए जाने की योजना है। वहीं बकरी पालन और भेड़ पालन के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।
आपको बता दे कि इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन किया जाना है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरके सिंह ने बताया कि बैकयार्ड पोल्ट्री योजना में अनुसूचित जाति की विधवा, तलाकसुदा और गरीब महिलाओं को 50 चूजे दिये जाना है। वहीं बकरी पालन और भेड़ पालन के लिए लाभार्थियों का चयन किया जाना है। योजना 90 प्रतिशत राज्यांश और 10 फीसद लाभार्थी को लगाना होगा।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरके सिंह ने कहा कि भेड़ पालकों को नस्ल सुधार के लिए भेढ़ा उपलब्ध कराने की योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरके सिंह ने बताया कि बैकयार्ड में पाली जाने वाली मुर्गियों पर अनाज का खर्चा भी ज़्यादा नहीं पड़ता है। खुले में पालन करने पर आहार की मात्रा आधी हो जाती है। क्योंकि यह बाहर चरती है और फसल अवशेष को आहार के रूप में खाती हैं। फसल पर लगने वाले कीटों को भी ये मुर्गियां खा जाती हैं।
उन्होंने कहा कि एफएमडी (खुरपका- मुहपका) बीमारी के रोकथाम के लिए 15 जुलाई से टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। सभी पशुपालक 4 माह के ऊपर के गोवंशीय, महिशवंशीय पशुओं को (8 माह के गर्भित पशु को छोडकर) टीकाकरण करायें। साथ ही खुरपका-मुंहपका बीमारी होने से पशुओं को बचाये। टीकाकरण पूर्णतया निशुल्क है। इस समय गलाघोटू (एचएस) का टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*