जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बकरी चोरों ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर राजेश खरवार का किया हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी ​​​​​​​

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत पंडी गांव के राजेश खरवार 49 वर्ष की गांव से सटे दमकहवा जंगल में शनिवार की दोपहर गला काटकर हत्या कर दी गई।
 

चकिया कोतवाली अंतर्गत पंडी गांव में हत्या

राजेश खरवार की हत्या की जांच में जुटी पुलिस

धारदार हथियार लेकर आए थे हत्यारे

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत पंडी गांव के राजेश खरवार 49 वर्ष की गांव से सटे दमकहवा जंगल में शनिवार की दोपहर गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही इलाके में दहशत फैल गई।

 राजेश खरवार प्रतिदिन की भांति शनिवार की सुबह बकरियों को चराने को लेकर जंगल की तरफ गए थे। दोपहर के वक्त लगभग 4-5 की संख्या में धारदार हथियार लेकर आए लोगों ने उनसे खैनी मांगी। खैनी देने के दौरान ही वे सब बकरियों को हांक कर ले जाने लगे। जब राजेश ने  इसका विरोध किया तो मौके पर पहुंचे लोगों ने इन पर गड़ासे से हमला कर दिया और गर्दन पर कई वार किया जिससे उनकी गर्दन कटकर झूल गई। 

bakari chor murder

 

जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना को देखकर आसपास में मवेशियों को चरा रहे लड़कों ने भाग कर गांव के लोगों को उक्त घटना की जानकारी दिया। जब तक ग्रामीण एवं परिजन मौके पर पहुंचे कि हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी होने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया, कोतवाली प्रभारी अतुल प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं शाम 5 बजे पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, एडिशनल एसपी आपरेशन अनिल कुमार यादव भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और हत्यारों की खोजबीन में लग गए। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हें ने बताया कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े थे राजेश
मृतक राजेश आठ भाई-बहनों में सबसे बड़े थे।मृतक की कोई संतान नहीं थी राजेश बकरी पाल कर अपना भरण पोषण करते थे।

 नहीं दिखी बकरियां
ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल के आस पास बकरियां नहीं थी अगल बगल ढूढ़ने पर बकरियों नहीं मिली आशंका व्यक्त की जा रही की हमलावर बकरियों को लेकर चले गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*