जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया में 60 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन, 2.55 लाख बकाये बिल की वसूली

चकिया इलाके में एकमुश्त समाधान योजना के तहत मंगलवार को नगर के 60 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया इसके साथ ही साथ बकाएदारों से लगभग 2.55 लाख बकाये बिल की वसूली की गयी।

 

चकिया में 60 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन

2.55 लाख बकाये बिल की वसूली 
 

चंदौली जिले के चकिया इलाके में एकमुश्त समाधान योजना के तहत मंगलवार को नगर के 60 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया इसके साथ ही साथ बकाएदारों से लगभग 2.55 लाख बकाये बिल की वसूली की गयी।

चकिया उपकेंद्र पर लगे शिविर में पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता देवेंद्र सिंह भी कर्मचारियों के द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखने के लिए पहुंचे और सबको प्रोत्साहित करने का काम किया।

चकिया के वार्ड नं. एक इंदिरा नगर में अस्पताल के साथ कार्य कर रहे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। मीटर रीडरों से रीडिंग करने के तरीके के बाबत पूछताछ कर उन्हें कार्य तेज करने को प्रेरित किया। साथ ही नवनिर्मित कांपलेक्स के स्वतंत्र फीडर विद्युत उपकेंद्र का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार सिंह, उपखंड अधिकारी अनिल सिंह, अवर अभियंता प्रमोद शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*