बिना रिश्वत के नियमताबाद ब्लाक में नहीं बनता मृत्यु प्रमाण पत्र, चीख-चीख कर बोला रिक्शा चालक
मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लॉक में ली जा रही है रिश्वत
रिक्शा चालक ने रिश्वतखोर ग्राम विकास अधिकारी पर लगाया आरोप
जानिए क्या बोले SDM व BDO
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर रोते हुए एक रिक्शा चालक ने ग्राम विकास अधिकारी पर मृत्यु प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगवाने के नाम पर 5 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने एसडीएम को शिकायत पत्र देकर आरोपित सेक्रेटरी पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान एसडीएम आलोक कुमार ने प्रकरण की जांच के आदेश दिए और कार्रवाई का भरोसा दिया।
आपको बता दे की नियमताबाद ब्लाक अंतर्गत हिलौनी गांव के सुरेंद्र पुत्र राममूरत ने एसडीएम आलोक कुमार को शिकायत पत्र देकर बताया कि 29 अक्टूबर 2019 को मेरे पिता स्व राममूरत निवासी हिलौनी गांव में घर पर ही अचानक मौत हो गई थी। पीड़ित अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए 23 अगस्त 2024 को तहसील परिसर में प्रार्थना पत्र देकर आवेदन किया था। इसके बाद एसडीएम ने आदेश 31 अगस्त 2024 को बीडीओ नियमताबाद को आदेशित किया था। लेकिन सचिव ग्राम पंचायत हिनौली के द्वारा मुझे बार-बार पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पहले चक्कर कटवा रहे हैं, पीड़ित ने आरोप लगाया कि ग्राम विकास अधिकारी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मुझसे 5 हजार की डिमांड कर रहे हैं।
पीड़ित सुरेंद्र ने कहा कि पेशे से रिक्शा चालक है, रिक्शा चलाकर घर का खर्चा चलाते हैं। हम गरीब आदमी पैसा देने में असमर्थ है। साहब स्वर्गीय पिता राम मूरत का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाए तथा सेक्रेटरी हिलौनी अशोक कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र के माध्यम से जानकारी मिली है। सक्षम अधिकारी से जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जबकि बीडीओ शरद चंद शुक्ला ने बताया कि एडीओ को जांच का निर्देश दिया गया है।
आपको याद होगा कि 17 जुलाई 2023 को जब बीडीओ शरद शुक्ला ने नियमताबाद ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी का कारभार संभाला था तो उनकी पहली प्राथमिकता थी कि अगर सचिव किसी घोटाले में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनकी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं आम जनता तक पहुंचना है। हालांकि अब देखना है की बीडीओ साहब रिक्शा चालक के प्रार्थना पत्र की किस तरह से जांच करते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*