जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में शानदार काम करती है CCTNS टीम, 7 दिन में कर दिया 14 दिन का काम

आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा शासन स्तर से तय तारीख के भीतर ही तत्परता से काम किया नतीजा यह हुआ कि 07 दिवस के भीतर ही चरित्र प्रमाण जारी कर दिया गया। जिसके चलते प्रदेश में चन्दौली चतुर्थ स्थान पर रहा।

 

प्रदेश में चौथे स्थाान पर है चंदौली जिला

7 दिनों में बना दिया चरित्र प्रमाण पत्र

जिलाधिकारी ने भी की टीम की सराहना

चंदौली जिले में शासन स्तर से 15 दिवस का समय निर्धारित किया गया है चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेकिन 07 दिवस के भीतर ही चरित्र प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। 7 दिनों मे चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने वाली टीम का डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा किया।

बताते चले कि माह दिसम्बर 2023 के महीने में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चन्दौली के युवाओं व जनता ने दिसम्बर माह में आवेदन किए थे दरअसल ये आवेदन करने वाले लगभग सभी युवाओं व जनता को विभिन्न कार्यो व नौकरीपेशा के लिए चरित्र प्रमाणपत्र की आवश्यकता थी।

आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस द्वारा शासन स्तर से तय तारीख के भीतर ही तत्परता से काम किया नतीजा यह हुआ कि 07 दिवस के भीतर ही चरित्र प्रमाण जारी कर दिया गया। जिसके चलते प्रदेश में चन्दौली चतुर्थ स्थान पर रहा।

डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र बनने का समय 15 दिन है लेकिन हमारी टीम ने 24-24 घंटें काम करते हुए फीडिंग की गई। जिसके चलते पंद्रह दिन के बजाये 7 दिन में ही प्रमाण पत्र बनाकर जारी किए गए है। डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने सीसीटीएनएस टीम के कार्यशैली की सराहना की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*