जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा, जिला पोषण समिति की मीटिंग में फरमान

जिला प्रोग्राम अधिकारी जया त्रिपाठी ने संभव अभियान के संबंध में प्रस्तुतिकरण करते हुए बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत पोषण ट्रैकर पर बच्चों की एफिशिएंसी 95% आवश्यक है।
 


 कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ ने ली मीटिंग

35 आगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का जाना हाल

संभव अभियान के संबंध में भी ली जानकारी

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान  2023–24 में कुल स्वीकृत 35 आगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के संबंध में अद्यतन प्रगति के संबंध में जानकारी मांगते हुए सभी में अतिशीघ्र कार्य शुरू कराने के साथ ही ससमय पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया।पुष्टाहार के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने लक्षित लाभार्थियों को शत प्रतिशत अनुपूरुक पुष्टाहार वितरण सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देशित किया।

CDO Chandauli

जिला प्रोग्राम अधिकारी जया त्रिपाठी ने संभव अभियान के संबंध में प्रस्तुतिकरण करते हुए बताया कि संभव अभियान के अंतर्गत पोषण ट्रैकर पर बच्चों की एफिशिएंसी 95% आवश्यक है।पोषण ट्रैकर पर रजिस्टर सैम से ग्रसित बच्चों का ई कवच पर 80% इनरोलमेंट आवश्यक है,साथ ही ई कवच पर इनरोल्ड सैम बच्चों का चिकित्सीय प्रबंध 100% होना जरूरी है।

CDO Chandauli

संभव अभियान के अंतर्गत सभी सैम बच्चों को  स्वास्थ्य जांच हेतु ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस पर लाना आवश्यक होगा।इसी क्रम में कुपोषित बच्चों के यहां सप्ताहित गृह भ्रमण करना एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में डिस्चार्ज हुए बच्चों का भी फॉलो अप करना आवश्यक होगा।

CDO Chandauli

संभव अभियान के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने डीपीओ को निर्देशित किया कि अंतर्विभागीय समन्वय बना कर इस संबंध में ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक कर इस कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बनाएं, साथ ही इसमें आने वाली समस्याओं को जिला पोषण समिति की बैठक में अवगत कराएं।
बैठक के दौरान डीसी मनरेगा,उपायुक्त स्वतः रोजगार,जिला पूर्ति अधिकारी,सभी ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*