जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस को चकमा देकर भाग गए 3 पशु तस्कर, 3 गिरफ्तार और 11 जानवर बरामद

 

चंदौली जिले की चकिया थाना पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 11 जानवर बरामद किए हैं। यह पशु तस्कर जानवरों को लेकर बिहार की ओर भागने की फिराक में थे। इनके पास से असलहा व कारतूस भी मिला है।

 चकिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने यह कामयाबी हासिल की है। पिकअप में भरकर बिहार की ओर जा रहे जानवरों को पकड़ने में चकिया पुलिस ने सफलता पाई है।

 Arrested 3 Pashu Taskar

 पुलिस ने बताया कि चकिया के मंगलौर पुल के नजदीक स्थित हनुमान मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी करके जानवरों को ले जा रहे इन पशु तस्करों को पकड़ने का काम किया है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान तीन पशु तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं। पकड़े गए पशु तस्करों में एक चंदौली थाना क्षेत्र का निवासी है जबकि दो चकिया इलाके के रहने वाले हैं।

 पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मुकद्दस पुत्र रफीक, तुफैल पुत्र इस्माइल व सलमान पुत्र मैनुद्दीन खान है। इसके अलावा फरहान, एजाज और शकील नाम के तीन पशु तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। यह तीनों फरार पशु तस्कर बिहार के रहने वाले हैं।

 चकिया पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार तीनों पशु तस्करों को थाने लाकर उचित कार्यवाही शुरू कर दी है तथा पिकअप को एमबी एक्ट में सीज कर दिया है। इसके साथ ही साथ फरार अभियुक्तों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू की है। इनको जल्द से जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*