जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अब बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने वालों का ऐसे होगा चालान, 4 फरवरी को डीएम साहब लेंगे फैसला

चंदौली जिले में नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश बेअसर साबित हो रहा है। बिना हेलमेट पहने पंप पर आने वाले कई बाइक सवारों को पेट्रोल मिल जा रहा है। बाइक सवार पंप संचालक से तकरार कर पेट्रोल भरवा ले रहे हैं।
 

बिना हेलमेट तेल लेने वाले बाइक सवारों पर एक्शन

फोटो खींचकर अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजेंगे पंप संचालक

फोटो के आधार पर होगा ताबड़तोड़ चालान

चालाकी व झगड़ा करने वालों से ऐसे निपटेगा प्रशासन 

चंदौली जिले में नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश बेअसर साबित हो रहा है। बिना हेलमेट पहने पंप पर आने वाले कई बाइक सवारों को पेट्रोल मिल जा रहा है। बाइक सवार पंप संचालक से तकरार कर पेट्रोल भरवा ले रहे हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने ऐसे लोगों का चालान करने का फैसला किया है, ताकि इस नियम का कड़ाई से पालन हो सके।

आपको बता दें कि आदेश के पालन के लिए विभाग ने अब हेलमेट के बगैर पंप पर तेल लेने वालों का चालान किए जाने की रणनीति तैयार की है। इसके तहत बिना हेलमेट तेल लेने संचालक पंप पर पहुंचने वाले बाइक सवारों के वाहन और चालक की फोटो खींचकर अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजेंगे। इसके बाद अधिकारी चालान करेंगे। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल संबंधी आदेश जारी किया गया है। जिले में कुल 118 पेट्रोल पंप हैं। इनमें से ज्यादातर पंप पर हेलमेट के बगैर कुछ बाइक सवार पेट्रोल लेने पहुंच जा रहे हैं। इससे पंप कर्मियों और बाइक सवारों के बीच आए दिन तकरार हो रही है। हालांकि कई जगह बाइक सवार जबरिया पंप पर पेट्रोल ले रहे हैं। 


उधर, नोहेलमेट-नो पेट्रोल संबंधी आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से योजना तैयार की गई है। इसके तहत बिना हेलमेट बाइक लेकर तेल लेने पहुंचने वाले लोगों व वाहन की फोटो पंप संचालक खींचकर उसे विभाग के व्हाट्सएप पर भेजेंगे। फोटो के आधार पर अधिकारी चालान करेंगे। इस प्रस्ताव को 4 फरवरी को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली सड़क सुरक्षा की बैठक में पास कराकर सख्ती से लागू कराने की तैयारी है। 


इस सम्बंध में एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम का कहना है कि 4 फरवरी को होने वाली सड़क सुरक्षा की बैठक में प्रस्ताव को पास कराकर व्हाट्सएप से चालान किए जाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*