कई सरकारी विभागों में दौड़ रही हैं अनफिट गाड़ियां, ARTO ऑफिस से गयी है नोटिस
अनफिट वाहनों से दौड़ रहे सरकारी अफसर
अब जागा है परिवहन विभाग तो गयी है नोटिस
दुर्घटना को दावत दे रहे हैं अनफिट सरकारी वाहन
चंदौली जिले की सड़कों पर सरकारी अनफिट वाहन भी धड़ल्ले से दौड़ लगा रहे हैं। इसमें कई विभागों के वाहन शामिल है। उप संभागीय परिवहन विभाग में पंजीकृत कुल 276 सरकारी वाहनों में 35 वाहन अनफिट है। ऐसे में सड़क पर चलने के दौरान कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।
जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस समेत विभिन्न विभागों को शासन स्तर से वाहन उपलब्ध कराये गये है। इसमें पुलिस, एआरटीओ, रेलवे, नगर पालिका व नगर पंचायत, आबकारी, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति समेत विभिन्न विभागों को शासन स्तर से सरकारी वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उप संभागीय विभाग में 276 वाहन पंजीकृत है। पंजीकृत वाहनों में 35 वाहन पूरी तरह से अनफिट हो गये है। वाहनों की फिटनेस की समयावधिक नवंबर माह में ही समाप्त हो गई है। ऐसे में कई विभागों से जुड़े 35 अनफिट वाहन सड़क पर सरपट दौड़ रहे है। ऐसे में सड़क पर हादसे की आशंका बनी हुई है।
सूत्रों के अनुसार अनफिट वाहनों की श्रेणी में पुलिस, रेलवे व अन्य विभागों के वाहन शामिल है। विभाग में पंजीकृत 276 में से 35 वाहनों को फिटनेट प्रमाण नवंबर माह में समाप्त हो गया है।
वही इस सम्बंध में परिवहन विभाग के आरआई अशोक यादव ने बताया कि विभागों को पत्र प्रेषित किया गया है, ताकि उन गाड़ियों का फिटनेस बनवाया जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*