चंदौली जिले में क्रॉप कटिंग, सरने गांव में जिलाधिकारी ने करायी कटिंग
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कटिंग
सरने गांव में फसल की उत्पादकता को परखने की कोशिश
जानिए कितनी निकली चंदौली में गेहूं की पैदावार
चंदौली जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे द्वारा विकास खंड नियामताबाद के अंतर्गत ग्राम सरने में क्षेत्रीय लेखपाल के साथ गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर फसल की उत्पादकता को परखने की कोशिश की, ताकि जिले में गेहूं की उत्पादकता को नापी जा सके।
जिलाधिकारी के देखरेख में कृषक मंगरु एवं श्याम के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई गई। जिलाधिकारी द्वारा 43.30 स्क्वायर मीटर का एक समबाहु त्रिभुज बनवाकर दो प्रयोग की क्रॉप कटिंग सम्पन्न कराई। प्रथम प्रयोग में 21 किलो 900 ग्राम तथा द्वितीय प्रयोग में 22 किलो 800 ग्राम की उपज प्राप्त हुई। जिसे सीसीई एग्री एप के माध्यम से ऑनलाइन भी संपादित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के क्षतिपूर्ति का आकलन करने के साथ साथ जनपद के फसल गेहूं उत्पादक एवं उत्पादकता का आकलन करना होता है ।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सही आंकड़े शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए जिससे वास्तविक आंकड़े ही परिलक्षित हो। क्रॉप कटिंग के आधार पर ही जनपद के कृषि उत्पादन के आंकड़े तैयार करके शासन को भेजे जाते हैं। क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारक को नुकसान का मुआवजा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी के आधार पर ही जनपद में विभिन्न फसलों की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का निर्धारण किया जाता है ।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विराग पांडेय, तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार नीरज कुमार चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान, किसान श्यामलाल , मंगरु एवम अन्य ग्राम निवासी उपस्थित थे।\
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*