चंदौली जिला पुलिस ने कसा शिकंजा, 21 अपराधियों को खिलायी जेल की हवा
लोकसभा चुनाव के पहले तगड़ी कार्रवाई
जेल में ठूसे जा रहे बड़े-बड़े अपराधी
अलीनगर थाने की पुलिस है कार्रवाई में सबसे आगे
जिले के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने गैंगेस्टर एक्ट में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आत्मसर्मपण के लिए 5 दिवसीय अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अनिल यादव, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश के क्रम में अपराधियों को भी आगाह किया गया था कि वह अपना आत्मसर्मपण कर दें। ऐसा न करने पर उनके विरू़द्व गैर जामनती वारंट जारी कर इनाम घोषित करते हुए सम्पत्ति जब्तीकरण, कुर्की इत्यादि की कार्यवाही की जाएगी।
इस तरह की प्रचलित अभियान में गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत थाना अलीनगर पर 8, धानापुर 2, सकलडीहा 1, चकिया 1, चकरघट्टा द्वारा 1 अभियुक्तों का गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान गैंगेस्टर एक्ट के 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही के क्रम में थाना अलीनगर पर पंजीकृत दो अभियोग में 3, सकलडीहा पर पंजीकृत एक अभियोग में 2, इलिया 1, सैयदराजा 1, बबुरी 1 से सम्बन्धित अभियुक्तों ने आत्मसर्मपण किया है। अभियान के दौरान गैंगेस्टर एक्ट के 8 अभियुक्तों द्वारा आत्मसर्मपण किया गया है।
साथ ही विभिन्न जेलों में निरूद्व अपराधियों को जेल से रिहा न होने के लिए वारंट-बी तामिला कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.दिनांक 24.03.24 को थाना सकलडीहा पर पंजीेकृत मु0अ0सं0 40/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विशाल यादव पुत्र बजरंगी यादव नि0 विशुपुर थाना बलुआ चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
2.दिनांक 01.04.24 को थाना धानापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/24 धारा 3(1) गैगेस्टर अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जयप्रकाश पुत्र श्याम नरायण नि0 जीयनपुर थाना धानापुर चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
3.दिनांक 01.04.24 को थाना धानापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/24 धारा 3(1) गैगेस्टर अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शेरू उर्फ पुष्पेन्द्र पुत्र जयप्रकाश नि0 जीयनपुर थाना धानापुर चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
4.दिनांक 01.04.24 को थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 349/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वशिष्ठ यादव पुत्र स्व0 विक्रम यादव नि0 हनुमानपुर थाना मुगलसराय चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
5.दिनांक 01.04.24 को थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 364/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पारस राजभर पुत्र स्व0 मोती राजभर नि0 खनाव बच्छाव थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
6.दिनांक 01.04.24 को थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 364/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनोहर पुत्र पारस राजभर नि0 खनाव बच्छाव थाना रोहनिया वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
7.दिनांक 02.04.24 को थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 360/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार नि0 वीरभानपुर थाना राजातालाब वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
8.दिनांक 02.04.24 को थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 317/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मकरा उर्फ रोहित पुत्र भोला उर्फ नरेन्द्र कुमार नि0 तारनपुर थाना अलीनगर चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
9.दिनांक 03.04.24 को थाना चकरघट्टा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 21/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमला यादव पुत्र कैलाश यादव नि0 पडरिया थाना चकरघट्टा चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
10.दिनांक 03.04.2024 को थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 335/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जलील उफ खलील अंसारी उर्फ पमपम पुत्र बुन्नी अंसारी नि0 फगुईया थाना व जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया।
11.दिनांक 03.04.24 को थाना अलीनगर पर पंजीेकृत मु0अ0सं0 27/24 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लवकुश यादव पुत्र मुराहू यादव नि0 सरेसर थाना अलीनगर चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
12.दिनांक 03.04.2024 को थाना चकिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 52/24 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विशाल उर्फ मंटू पुत्र वीरेन्द्र शाह निवासी मालगोदाम रोड, वार्ड न.- 02, शास्त्रीनगर, थाना सैयदराजा, चन्दौली को गिरफ्तार किया गया।
13.दिनांक 04.04 2024 को थाना अलीनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त सूरज चौहान पुत्र कन्हैया चौहान, निवासी सरेसर, थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया है।
आत्मसर्मपण किये अभियुक्तों का विवरण-
1.दिनांक 27.03.24 को थाना इलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 15/24 धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट अश्वनी कुमार उर्फ फेकई पुत्र स्व0 रामसूरत राम नि0 सवैया महलवार थाना शहाबगंज चन्दौली द्वारा आत्मसर्मपण किया गया।
2.दिनांक 28.03.24 को थाना सकलडीहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 40/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधि0 नितिश हरिजन पुत्र धीरेन्द्र उर्फ मुन्ना नि0 धूरीकोट थाना व जिला चन्दौली द्वारा आत्मसर्मपण किया गया।
3.दिनांक 28.03.24 को थाना सकलडीहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 40/24 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधि0 नितिश हरिजन पुत्र धीरेन्द्र उर्फ मुन्ना नि0 धूरीकोट थाना व जिला चन्दौली द्वारा आत्मसर्मपण किया गया।
4.दिनांक 31.01.24 को थाना सैयदराजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 176/23 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट शीबू पुत्र स्व0 रईस नि0 असदुल्लापुर थाना कोखराज कौशाम्बी द्वारा आत्मसर्मपण किया गया।
5.दिनांक 03.04.24 को थाना बबुरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/23 धारा 3(1) गैंगेस्टर अधि0 सूरज कुमार यादव पुत्र रविन्द्र नाथ यादव नि0 कर्मनाशा खजूरा दुर्गावती कैमूर बिहार द्वारा आत्मसर्मपण किया गया।
6.थाना अलीनगर को मु0अ0सं0 309/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट मुख्तार पुत्र सुबहान नि0 दिलदारनगर थाना दिलदारनगर गाजीपुर द्वारा आत्मसर्मपण किया गया।
7.थाना अलीनगर को मु0अ0सं0 360/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट जितेन्द्र कुमार उर्फ दशमी पुत्र शिवकुुमार नि0 तोडापुर मूलचन्द्र थाना रोहनिया वाराणसी द्वारा आत्मसर्मपण किया गया।
8.थाना अलीनगर को मु0अ0सं0 360/23 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट अनिल कुुमार पुत्र लालता प्रसाद नि0 वीरभानपुर थाना राजातालाब वाराणसी द्वारा आत्मसर्मपण किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*