चंदौली जिले के इन 12 अपराधियों की खैर नहीं, हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई करके शिकंजा कसने का प्लान
लूट, हत्या, गौ-तस्करी की घटनाओं में रहे हैं शामिल
कई अपराध को अंजाम देने वाले 12 अपराधियों की खोली गई हिस्ट्रीशीट
अब होगी इस तरह की कार्रवाई
चंदौली जनपद में दहशत का पर्याय बने बदमाशों पर चन्दौली पुलिस ने सख्त कार्रवाई छेड़ दी है। विभिन्न थानों के 12 बदमाशों का आपराधिक इतिहास देखते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ निगरानी भी पुलिस ने शुरू कर दी है। क्षेत्र में उनकी आपराधिक गतिविधियों व आपराध मे सक्रियता की भी जांच कराई जा रही है। ताकि, कोई भी हिस्ट्रीशीटर नई वारदात को अंजाम न दे पाए। अपराध में लिप्त अपराधियों को देखते हुए पुलिस ने अब नये सिरे से अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है थानें के अपराधियों का रिकार्ड खंगालकर उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने व गैंगस्टर आदि कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, राजीव सिसौदिया क्षेत्राधिकारी चकिया, कृष्ण मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के पर्यवेक्षण मे, अतुल कुमार थानाध्यक्ष चकिया, मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष शहाबगंज, अशोक मिश्रा थानाध्यक्ष बलुआ, कृपेन्द्र प्रताप सिंह थानाध्यक्ष नौगढ व हरिनरायण पटेल थानाप्रभारी कंदवा के नेत़त्व में थाना चकिया, थाना शहाबगंज, थाना बलुआ, थाना नौगढ व थाना कंदवा द्वारा थाना क्षेत्र में लूट, हत्या व गौ-तस्करी आदि प्रकार के अपराध करने वालो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये कुल 12 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी।
➡ थाना चकिया
1.नंदू यादव पुत्र स्व पंचम यादव निवासी ग्राम जंगलचुड़िया थाना चकिया जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
2.गणेश चौहान पुत्र राम अचल चौहान निवासी ग्राम बलिया खुर्द थाना चकिया जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
3.हकडू उर्फ संजय यादव पुत्र सुदामा यादव निवासी मुसाहिबपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
➡ थाना शहाबगंज
4..कासिम पुत्र स्व नबीरसूल निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
5.मो. जाविद पुत्र स्व नबीरसूल ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
6.रामा पासवान पुत्र स्व जई पासवान निवासी ग्राम टिर्रो थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
7.मुन्ना पुत्र यासिन मियां निवासी ग्राम टिर्रो थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
8.आबिद पुत्र जब्बी निवासी ग्राम केरायगांव थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
➡ थाना बलुआ
9.सुरेश यादव पुत्र बिशुन यादव निवासी ग्राम शेरपुर सरैया थाना बलुआ जनपद चन्दौली
अपराध- लूट,मारपीट,हत्या
➡ थाना नौगढ
10.सुलाब पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम नरकटी थाना नौगढ जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
11.संजय उर्फ बुल्लू खरवार पुत्र हुबलाल खरवार निवासी ग्राम रिठिया थाना नौगढ जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
➡ थाना कंदवा
12. इंदल बिंद पुत्र नरायण बिंद निवासी ग्राम मथुरापुर थाना कंदवा जनपद चन्दौली
अपराध- गौ-तस्करी करना
उपरोक्त अपराधी अपने कृत्यों से समाज में भय एवं आतंक का माहौल बनाकर आम जनता को आतंकित व भयभीत करने के साथ लूट, हत्या व गौ-तस्करी इत्यादि कृत्यों से अपने भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ के लिए धन अर्जित किया जाता है। इनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है इन बदमाशों की क्षेत्र में सक्रियता पर भी पुलिस की बराबर नजर है। उनकी अन्य़ गतिविधियों आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*