जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन बातों का रखें ध्यान नहीं तो नए साल पर पार्टी फीकी कर देगी चंदौली पुलिस

शराब पीकर बाजारों में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरीकेटिंग लगाई है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को पुलिस अपनी निगरानी में रखेगी।
 

चंदौली पुलिस ने बना रखी है ये खास रणनीति

शराब पीकर हुड़दंग किया तो हवालात में कटेगी रात

नई साल की सुबह सलाखों के भीतर

हंगामा करने वालों की होगी 'खास-सेवा'

चंदौली जिले की पुलिस हर वर्ष नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विशेष प्रबंध करती है। लोगों को शराब पीकर वाहन न चलाने और हुड़दंग न मचाने से आगाह करने के लिए सख्त कार्रवाई किए जाने के संबंध में चेतावनी भी देती है। लोग भी पुलिस की ऐसी चेतावनी को खानापूर्ति मानकर नजर अंदाज करते रहे हैं। लेकिन इस बार चन्दाली पुलिस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हुड़दंग मचाने वालों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को खास अंदाज में आगाह किया है।

Chandauli Police Plan

हुड़दंग मचाने वालों के लिए ये है तैयारी
शराब पीकर बाजारों में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरीकेटिंग लगाई है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को पुलिस अपनी निगरानी में रखेगी। वहीं आवश्यकता पडऩे पर परिवार के सदस्यों को भी सूचना देकर लिखित में एप्लीकेशन देने के बाद ही थाने से छोड़ा जाएगा। होटल, मॉल और रेस्टोरेंट पर ड्रोन से की जाएगी निगरानी।

Chandauli Police Plan

पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने कहा कि पुलिस विभाग शहर के चिन्हित चौक चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, दो पहिया वाहनें पर दो से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने वालों तेज हॉर्न बजाने वालों पर रोक लगाएं और कड़ी कार्यवाही करें। इसके साथ ही कहा कि विशेष रूप से चौक-चौराहों बड़े आयोजनों वाले होटल, रेस्टोरेंट पर सीसीटीवी और कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी और किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहर के विभिन्न संदिग्ध स्थान जहां पर नशें की सामाग्री मिलने की सूचना हो और नशाखोरी-अड्डेबाजी की जा रही हो वहां पर कड़ी जांच करें और ऐसे अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने एनजीटी के गाइडलाईन के अनुसार आतिशबाजी करने के निर्देश दिए।

Chandauli Police Plan

ये है ट्रैफिक एडवायजरी
चन्दौली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नववर्ष 2024 के दृष्टिगत आमजन से अपील की जाती है कि-
1.नववर्ष के दौरान आयोजित प्रोग्राम अथवा पार्टी में आते-जाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
2.नववर्ष के उपलक्ष्य में शराब पीकर वाहन न चलायें, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनलाइजर द्वारा चैकिंग की जायेगी, DRINK AND DRIVE का मामला प्रकाश में आने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी और लाइसेंस रद्द हो सकता है। ।
3. अपना वाहन सड़क पर ऐसे स्थान पर पार्क न करें, जिससे यातायात बाधित हो।
4. दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
5. दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाकर न चलें।
6. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
7. लापरवाही से गाड़ी चलाने, रेसिंग व बाइक स्टेंड करने अथवा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
8. रात्रि में अधिक कोहरा होने पर यदि आवश्यक न हो, तो घर से बाहर न निकलें।

Chandauli Police Plan
नववर्ष के दृष्टिगत जनपद की पुलिस सतर्कता के साथ सेवा के लिए तत्पर हैं और आप से कानून व्यवस्था के पालन की अपेक्षा करती हैं।
"आपकी सुरक्षा हमारा दायित्व"
यातायात पुलिस जनपद चन्दौली की तरफ से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !!

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*