जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के कई वरिष्ठ इंस्पेक्टर बन जाएंगे क्षेत्राधिकारी, जानिए सूची में किन निरीक्षकों का नाम है शामिल

पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ निरीक्षकों के डीपीसी में 80 निरीक्षकों को क्षेत्राधिकारी  बनने का रास्ता साफ कर दिया है, जिसमें चंदौली जिले के कई  वरिष्ठ इंस्पेक्टर शामिल हैं।
 

प्रदेश की 80 निरीक्षकों को बनाया जाएगा सीओ

चंदौली समाचार दे रहा है प्रमोशन की अग्रिम बधाई

72 नागरिक पुलिस से तथा 8 पीएससी से निरीक्षक बन सकते हैं क्षेत्राधिकारी

चंदौली जिले में कई वरिष्ठ इंस्पेक्टर दीपावली के अवसर पर प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर से सीओ बन जाएंगे। जिले के कई पुलिसकर्मियों को यह तोहफा दशहरे तक ही मिलना था, लेकिन विभागीय पेचीदगी के चलते मामला दिवाली तक खिच गया है। ऐसा माना जा रहा है कि डीपीसी के फैसले के अनुमोदन के बाद जल्द ही सूची जारी हो सकती है।

पुलिस विभाग में कई  वरिष्ठ इंस्पेक्टर विभागीय पदोन्नति पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी बनने जा रहे हैं। पुलिस महकमे में इसको लेकर चर्चाएं भी जोर-जोर से चल रही हैं। कहा जा रहा है कि 20 से 25 अक्टूबर तक सूची भी जारी कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा वरिष्ठ निरीक्षकों के डीपीसी में 80 निरीक्षकों को क्षेत्राधिकारी  बनने का रास्ता साफ कर दिया है, जिसमें चंदौली जिले के कई  वरिष्ठ इंस्पेक्टर शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि इसके लिए विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। अब केवल राज्यपाल की मोहर लगने की देर है। इस सूची में नागरिक पुलिस से 72 तथा पीएससी से 8 निरीक्षकों के नाम सम्मिलित हैं।

वहीं यह भी चर्चा है कि किसी कारणवश 40 निरीक्षकों का लिफाफा बंद है, जिसके लिए भी जल्द डीपीसी होगी। तब वे प्रमोशन पा सकेंगे।

 अगर देखे तो पता चलता है कि इस प्रमोशन के लिस्ट में जिले में तैनात चार निरीक्षकों के नाम मांगे गए थे जिसमें वेदव्यास मिश्रा, रमेश यादव , सत्य प्रकाश मिश्रा एवं शेषधर पांडेय के नाम शामिल हैं। इसमेंवरिष्ठता क्रम के आधार पर निरीक्षक शेषधर पांडेय  तथा सत्यनारायण मिश्रा का प्रमोशन सूची में नाम सम्मिलित होना तय माना जा रहा है। इसके लिए 10 अक्टूबर को डीपीसी की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई है और जल्द ही इस पर प्रदेश के राज्यपाल से संस्तुति मिलने के बाद इस सूची को जारी कर दिया जाएगा।
 
अब देखना है कि विभाग में जिले के कितने वरिष्ठ निरीक्षकों को  क्षेत्राधिकारी के पद और पद के अनुरूप स्टार एवं बैच प्राप्त होते हैं।  प्रमोशन लिस्ट में सम्मिलित  निरीक्षक सूची आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह उनके लिए दीपावली धमाका भी कहा जा सकता है। ऐसे निरीक्षकों को चंदौली समाचार प्रमोशन की अग्रिम बधाई दे रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*