जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय को मिला पुरस्कार, इस मामले में रहे नंबर 1, ये पुलिसकर्मी भी हुए सम्मानित

अलीनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय को आज रिपब्लिक डे परेड के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। उनको यह प्रशस्त्रि पत्र जिले में सर्वाधिक गैंगस्टर की कार्रवाई करने के लिए दिया गया है।
 

रिपब्लिक डे परेड के अवसर पर मिला सम्मान

दो इंस्पेक्टर समेत लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों का सम्मान

इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय और राजीव सिंह को प्रशस्ति पत्र

चंदौली जिले के अलीनगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय को आज रिपब्लिक डे परेड के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। उनको यह प्रशस्त्रि पत्र जिले में सर्वाधिक गैंगस्टर की कार्रवाई करने के लिए दिया गया है।

बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के दो इंस्पेक्टर समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य आरक्षी रामनारायण पांडेय को उत्कृष्ट सेवा पदक के साथ-साथ इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय और राजीव सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

Citation letter to Inspector Sheshdhar Pandey

 

 इसके अलावा उपनिरीक्षक अतुल कुमार, हरेंद्र यादव, रावेंद्र सिंह और अमित सिंह को भी सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया है। इसके अतिरिक्त मुख्य आरक्षी प्रेम कुमार यादव को भी प्रशस्ति पत्र देकर उनके अच्छे कार्य की सराहना की गई है।

 प्रशस्ति पत्र पाने वालों में इंस्पेक्टर शेषधर पांडे ने बताया कि पिछले 1 साल में पूरे जिले में सर्वाधिक गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज करने और जिले में सर्वाधिक 64 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करने के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है।

Citation letter to Inspector Sheshdhar Pandey

 

आपको बताने की आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सांसद और भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने परेड के कमांडर और टोलियों के प्रभारी के साथ-साथ इन पुलिस कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*