जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कमिश्नर साहब ने दौरे में इन ऑफिसों का जाना हाल, जानिए किस साहब को क्या कहा

 

चंदौली जिले के नोडल अफसर व वाराणसी मंडल के आयुक्त दीपक अग्रवाल का एक दिवसीय दौरा संपन्न हुआ। इस दौरान कई कार्यालयों का निरीक्षण करके आवश्यक निर्देश व लापरवाह कर्मचारियों के चेतावनी भी दी गयी।

 मंडलायुक्त द्वारा नगर पालिका परिषद पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर कार्यालय का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा लेखा पटल का निरीक्षण, रेंट विभाग, कर निर्धारण अधिकारी कक्ष का निरीक्षण किया गया। 

Commissioner Deepak Agrawal

इस दौरान फाइलों की रख- रखाव एवं सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया गया। साथ ही लेखा पटल सहित अन्य पटलों का निरीक्षण कर जानकारी ली। विभिन्न मदों की जानकारी, हाउस टैक्स, पेयजल टैक्स आदि अभिलेखों का निरीक्षण एवं पूछताछ कर जानकारी ली।  

इस मौके पर जांच पड़ताल के दौरान गृह कर की वसूली अच्छी नहीं रहने पर असंतोष जाहिर करते हुए वसूली में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए। बर्थ एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों को समय- सीमा में जारी किया जाने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पुराने व्यक्तियों का यदि आवश्यकता हो तो शुल्क लगाकर बनाया जाना सुनिश्चित हो । हाउस टैक्स वसूली कम रहने पर गहरी नाराजगी जताते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। छूटे हुए घरों का सर्वे कराकर कामर्शियल हाउस टैक्स का निर्धारण करने के निर्देश दिए। 

Commissioner Deepak Agrawal

कहा कि नगर पालिका में साफ सफाई बेहतर तरीके से प्रतिदिन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान समय में डेंगू के प्रकोप ज्यादा चल रहा है। इससे सावधानी बरतनी जरूरी है लोगों को जागरूक करना होगा कि अपने घरों की बेहतर साफ-सफाई रखें टायर, कूलर, मटके सहित अन्य जगहों पर पुराना इकट्ठा पानी न रखें। फागिंग कराई जाए इसके अलावा मच्छरदानी का प्रयोग सहित अन्य सावधानियों को बरतने के लिए लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित हो।

 नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क बनाए रखें किन-किन गांव में बुखार या डेंगू के अधिक प्रकरण आ रहे हैं उस गांव की बेहतर सफाई दवाओं के छिड़काव किया जाना सुनिश्चित हो। 

 डूडा कार्यालय का निरीक्षण 

 नोडल अधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएम आवास, पीएम स्वनिधि योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत पात्र परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। जिनकी प्रथम किस्त जारी हो गई है उनके घर का निर्माण कार्य की जांच करते हुए द्वितीय या तृतीय किस्त का भुगतान किया जाना सुनिश्चित हो, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

Commissioner Deepak Agrawal

नोडल अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका में समस्त स्त्रोतों से आय के विषय पर पूछताछ कर जानकारी ली। आमदनी बढ़ाने के उपाय किए जाने के निर्देश दिए। नगर पालिका की जमीनों को चिन्हित करते हुए बैरिकेडिंग करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिए। जहां अतिक्रमण या कब्जे हो उन्हें तत्काल कब्जा मुक्त कराते हुए कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। 

एआरटीओ कार्यालय की चेकिंग

नोडल अधिकारी द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंजीकरण काउंटर लाइसेंस एक्शन सहित अन्य होटलों की फाइलों से रूबरू हुए। 

 निरीक्षण के दौरान जनपद में ओवरलोड की शिकायत पर एआरटीओ प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में ओवरलोड कतई प्रवेश न हो यदि कोई दुर्घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार माने जाएंगे। ओवरलोड वाहनों को सीज किया जाना सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, विजय नारायण सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*