जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्राइम ब्रांच व RPF की टीम ने छापेमारी कर 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पीडीडीयू क्राइम ब्रांच व सासाराम आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार की शाम बिहार मोहनिया कस्बा स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर छापेमारी कर आरच्ति ई-टिकट के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया।
 

क्राइम ब्रांच व RPF की टीम की छापेमारी

3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

चंदौली जिले की पीडीडीयू क्राइम ब्रांच व सासाराम आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार की शाम बिहार मोहनिया कस्बा स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर छापेमारी कर आरच्ति ई-टिकट के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से दो लैपटॉप, मोबाइल व नगदी बरामद हुआ। आरपीएफ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया।

बताते चलें कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर ई-टिकट के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सूचना मिली थी कि बिहार मोहनियां कस्बा के कुछ लोग ई- टिकट बेच रहे है। जिसकी जांच पीडीडीयू क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी। वही सूचना पुख्ता होने पर पीडीडीयू क्राइम ब्रांच व सासाराम आरपीएफ की टीम ने बिहार मोहनिया बड़ी बाजार स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर शुक्रवार की शाम छापेमारी किया। 


छापेमारी के दौरान दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, 28 ई-टिकट व 12 हजार 100 रुपया नगद बरामद हुआ। वही मौके से अजमल रजा, श्याम कुमार व अरबाज फारुकी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर शनिवार को जेल भेज दिया गया। 


इस सम्बन्ध में आरपीएफ कमानडेंट आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम में सासाराम प्रभारी निरीक्षक पीके रावत, एसआई डीएस राणावत, क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षी पवन कुमार, अवधेश प्रसाद आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*