जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हलो.. मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, 5 हज़ार दोगे तभी आरोपी जाएंगे जेल

साइबर ठगी का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, एक व्यक्ति के पास फोन आता है और कहता है कि मैं चंदौली एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, अगर अपने विपक्षियों को गिरफ्तार करना चाहते हो तो मेरे अकाउंट में 5 हजार भेज दो।
 

एसपी चंदौली के नाम पर पैसे मांग रहे साइबर ठग

शिकायतकर्ता से मांगे 5 हजार

अब महिला थाना प्रभारी कराएंगी मामले की जांच

जानिए क्या है पूरा मामला 

चंदौली जिले में साइबर ठगी का नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है, एक व्यक्ति के पास फोन आता है और कहता है कि मैं चंदौली एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, अगर अपने विपक्षियों को गिरफ्तार करना चाहते हो तो मेरे अकाउंट में 5 हजार भेज दो। इतना सुनने के बाद पीड़ित व्यक्ति घबरा जाता है और इसकी सूचना महिला थाने को देता है, हालांकि यह फ्रॉड यूपी कॉप का इस्तेमाल करके लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।

आपको बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के कृष्ण कुमार पाठक की पोती की शादी इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। कृष्ण कुमार पाठक की पोती से ससुराल के लोग सास,ससुर,और पति के ऊपर दहेज के लिए पैसा मांगते का आरोप लगाया था, इसके बाद कृष्ण कुमार पाठक की पोती महिला थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद महिला थाने में सास ससुर और पति पर मुकदमा 27 जुलाई को दर्ज हुआ था। 

इसके बाद रविवार की दोपहर में कृष्ण कुमार पाठक पर इन 8839422114 नंबरों से साइबर फ्रॉड कॉल आया और कहा कि में चंदौली एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं। आपने महिला थाने में एक दहेज मामले में एफआईआर दर्ज कराया है, जिसमें तीन लोगों का नाम है। अगर उनके खिलाफ वारंट जारी करवाना या गिरफ्तार करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 हजार रुपए देना होगा। 

इसके साथ ही कहा कि इसके लिए प्रक्रिया होती है। इस पैसे को जब तक जमा नहीं करेंगे, तब तक एसपी चंदौली द्वारा कार्रवाई नहीं की जाएगी। अगर इन तीनों लोगों की गिरफ्तारी चाहते हो तो मेरे गूगल पे और फोन पे में 5 हजार रूपए भेजना होगा। आप किसी किसी दुकान या साइबर सेंटर के माध्यम से पैसे भेज दो। तभी मैं उन तीनों लोगों को गिरफ्तार करने के लिए जाऊंगा। 

इतना सुनने के बाद कृष्ण कुमार पाठक ने समझदारी दिखाते हुए पहले चंदौली महिला थाना प्रभारी को फोन से बातचीत  की और  कहा कि मैडम मेरे मोबाइल नंबर पर एक फोन आया था, जिसमें कहा जा रहा था कि मैं चंदौली एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं। अगर आप उन तीनों लोगों को गिरफ्तार करवाना चाहते हैं तो मुझे 5 हजार रूपए देना होगा। 

ऐसी बात सुनने के बाद थाना प्रभारी मैडम ने पैसा दिलवाने से मना कर दिया और कहा कि किसी को कोई पैसा ना दें,और जिस नंबर से कॉल आई है उस नंबर को बताइए। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

इस संबंध में महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया की साइबर  ठगी यूपी कॉप एप्स का इस्तेमाल करके लोगों को बेवकूफ बना रहे है। इससे लोगों को सावधानी बरतनी पड़ेगी, एक ऐसा ही मामला संज्ञान में आया है। नंबर की जांच की जा रही है। पुलिस को बदनाम करने वालों पर एक्शन होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*