चक्रवाती तूफान मोचा का चंदौली में होगा असर, UP के इन 7 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी
अक्टूबर में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने के दिख रहे हैं आसार
मोचा के असर बढ़ते ही यूपी में तेजी से गिरा पारा
आगरा और इटावा में सबसे ठंडा दिन दर्ज
जानिए किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश
चक्रवाती तूफान 'मोचा' या 'मोथा' का असर अब देश के दो बड़े हिस्सों आंध्र प्रदेश-ओडिशा के बाद अब उत्तर प्रदेश में साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। इसके चलते चंदौली सहित यूपी के कई जिलों में भारी वर्षा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वांचल (पूर्वी यूपी) में भारी बरसात और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के लिए सात जिलों में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
जिन इलाकों में भारी वर्षा की आशंका है, उनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर, सुलतानपुर और अंबेडकर नगर समेत आसपास के कई क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, रायबरेली, अयोध्या, हमीरपुर और महोबा जैसे कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
उत्तर प्रदेश में बदला मौसम
जहां एक ओर तूफान आंध्र तट से टकरा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश (यूपी) के मौसम पर भी दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक दक्षिणी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बेमौसम भारी वर्षा और तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है।
अरब सागर और उत्तरी-पूर्वी राजस्थान की ओर से आ रही ट्रफ लाइन के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में तापमान तेजी से गिरा है। हरदोई, आगरा, बहराइच और इटावा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के कारण, आगरा (21.4 डिग्री) और इटावा (20 डिग्री) में अक्तूबर महीने का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है।
आंध्र तट पर लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू
बंगाल की खाड़ी से उठे इस शक्तिशाली तूफान 'मोथा' ने मंगलवार शाम को आंध्र प्रदेश के तट से टकराना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) चेन्नई की निदेशक बी. अमुधा ने बताया कि तट पार करने (लैंडफॉल) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसे पूरा होने में तीन से चार घंटे का समय लग सकता है। इस दौरान तटवर्ती इलाकों में अधिकतम हवाओं की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, जबकि हवा के तेज झोंकों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। तट पर तूफान के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






