DDU जंक्शन पर महाकुंभ के लिए चल रही खास तैयारी, 200 CCTV कैमरे और भीड़ प्रबंधन के लिए नया प्लान
कंट्रोल रूम से होगा भीड़ प्रबंधन
200 सीसीटीवी से होगी निगरानी
नियंत्रण कक्ष में लगाई जाएगी बड़ी स्क्रीन
मंगायी जा रही है अतिरिक्त फोर्स
चंदौली जिले में महाकुंभ को लेकर रेल प्रशासन ने कमर कस ली है। रेल मंडल मुख्यालय पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संख्या में ठहराव की व्यवस्था की जाएगी। महाकुंभ मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक कर्मचारियों की संख्या व किसी भी आपात स्थिति में कैसे काम करेंगे। इस पर भी रेलवे व्यवहारिक पाठशाला चला रही है।
आपको बता दें कि जंक्शन पर कड़ी सुरक्षा व संरक्षा प्रदान करने के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए निगरानी रखने के लिए नियंत्रण कक्ष में बड़ी संख्या में स्क्रीन लगाई जाएंगी। भीड़ में ध्वनिविस्तारक यंत्र से घोषणा करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण लगाए जाएंगे। इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के कंट्रोल रूम से दो सौ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी।
सामाजिक संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर महाकुंभ में शामिल होने वाले तीर्थयात्रियों का सहयोग भी किया जाएगा। जंक्शन पर संभावित भौड़ में बिछड़ने वाले बच्चों के ऊपर ड्यूटी में रहने वाले सरकारी व गैरसरकारी कर्मचारियों को व्यवहारिक पूर्वक श्रद्धालुओं का स्वागत करना होगा। आरपीएफ, जीआरपी, कमर्शियल व परिचालन विभाग की टीम अगर चलती ट्रेनों में सुरक्षा व संरक्षा संबंधित अगर जांच करेगी तो उसे भी व्यवहारिक रहना होगा। महाकुंभ के श्रद्धालुओं के सुविधा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उधर, जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह अतिरिक्त फोर्स के ठहरने के लिए नगर पालिका का सहारा लिया है तो आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत ने भी जंक्शन से लेकर यार्ड तक सुरक्षा की दृष्टि से 72 अतिरिक्त सीसी टीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव भेज दिया है। जंक्शन एरिया में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे काम करेंगे।
स्टील वैरिकेड से भीड़ को दिखाया जाएगा रास्ता
जंक्शन के प्लेटफार्म फार्म पर अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए आरपीएफ के पास स्टील बैरिकेड आ गया है। यह बैरिकेड लोगों को सही दिशा दिखायेगा। जगह- जगह बोर्ड व फ्लैश लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। आरपीएफ अन्य स्थानों से भी फोर्स मंगाई जाएगी। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर में आईयू हेत्य यू का यूथ बनाया जाएगा। अप डायरेक्शन वाली ट्रेनों को ज्यादातर पांच, छह, सात व आठ से निकाला जाएगा। जंक्शन की लाइफलाइन फुट ओवरब्रिज पर भी फोर्स की तैनाती होगी।
इस सम्बंध में पीडीडीयू रेल मंडल के वरीय महल सुरक्षा आयुक्त जथिन बी राज ने बताया कि महाकुंभ को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर अतिरिक्त फोर्स के साथ आरपीएफ के जवान की तैनाती होगी लाउडस्पीकर के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। किसी भी तरह की असुविधा तीर्थयात्रियों को नहीं होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*