किसानों के धान बेचने पर तत्काल हो रहा है भुगतान, 268 करोड़ पहुंचा किसानों के खाते में
जिले में धान की उपज का 268 करोड़ का हुआ भुगतान
दो माह में 15,269 किसानों से 1,28,419 मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीद
2,300 रुपये है समर्थन मूल्य
चंदौली जनपद में बीते दो माह में 15,269 किसानों से 1,28,419 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। वहीं किसानों की उपज का 268 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। नवीन मंडी स्थित विपणन केंद्र सहित अन्य केंद्रों पर अपनी उपज को लेकर किसान पहुंच रहे हैं। कुल 37,000 किसानों ने धान खरीद के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
जनपद में एक नवंबर से धान की खरीद को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न संस्थाओं के 112 क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। वहीं चालू सीजन में 2.35 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन धान की कटाई में विलंब के कारण खरीद के कार्य में तेजी आने में विलंब हुआ। हालांकि देर से ही सही बीते दो माह में नवीन मंडी स्थित क्रय केंद्र के साथ जनपद में स्थापित अन्य क्रय केंद्रों पर अब तक 15,269 किसानों से 1,28,419मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।
वहीं किसानों की उनकी उपज का 268 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। शासन की ओर से इस बार धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। बीते वर्ष कामन धान का समर्थन मूल्य 2,183 रुपये निर्धारित था। इस बार इसमें वृद्धि करते हुए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। वहीं बीते वर्ष ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 2,203 रुपये था। इस बार इसे बढ़ाकर 2,320 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
करें शिकायत
किसान धान की खरीद को लेकर कंट्रोल रूम नंबर 05412-260117 पर शिकायत कर सकते हैं। वहीं धान की खरीद के लिए किसान अपना पंजीकरण विभाग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर करा सकते हैं। इसके अलावा यूपी किसान मित्र एप के माध्यम से भी पंजीकरण, भूमि का सत्यापन, खरीद, एमएसपी भुगतान की जानकारी ली जा सकती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*