जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एंबुलेंस से शराब तस्करी करने वाले 4 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

चंदौली जिले के धीना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। धीना पुलिस द्वारा 4 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को एक एंबुलेंस में लदे कुल 391 बोतल अवैध शराब 132 कैन बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग ₹2 लाख बताई जा रही है। 

 
धीना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हुई हासिल
4 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार 

चंदौली जिले के धीना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। धीना पुलिस द्वारा 4 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को एक एंबुलेंस में लदे कुल 391 बोतल अवैध शराब 132 कैन बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग ₹2 लाख बताई जा रही है। 


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धीना थानाध्यक्ष मय हमराही के द्वारा रात्रि गश्त करते हुए जनौली तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक मारुति वैन जिस पर एंबुलेंस लिखा हुआ था आता हुआ दिखाई दिया । पुलिस टीम द्वारा उस एंबुलेंस को रुकने का इशारा किया गया तो तस्कर गाड़ी को बाइक कर भागने लगे । गाड़ी का पीछा कर एंबुलेंस को रोक लिया गया और जब एंबुलेंस चेक किया गया तो उसने भारी मात्रा में अवैध शराब पाया गया । गाड़ी में बैठे व्यक्तियों की तलाशी लेने पर बृजेश कुमार नामक व्यक्ति के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । अवैध शराब के संबंध में पूछा गया तो बताया कि हम लोग बिहार बेचने के लिए ले जा रहे हैं। एंबुलेंस में मौजूद चार व्यक्तियों  को हिरासत में ले लिया गया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।


अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी कारवाई व  बरामदगी-----------

4 inter state wine smugglers

अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग बर्थरा खुर्द सरकारी ठेका से शराब खरीदकर बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर बिहार ले जाकर 3 ए 4 गुना अधिक दामों पर बेचते हैं इसके पहले भी हम लोग कई बार बिहार में शराब ले जा चुके हैं। यह काम हम लोग काफी दिनों से कर रहे हैं। जिससे हम लोग काफी अच्छा पैसा कमा लेते हैं। बृजेश के पास जो तमंचा मिला है वह भी अपने पास सुरक्षा हेतु रखता है।


इस संबंध में धीना थानाध्यक्ष ने बताया कि कृष्णा शाह पुत्र रामसेवक शाह निवासी ग्राम डुमरा थाना करहगर जिला रोहतास, बृजेश कुमार पुत्र श्याम बिहारी प्रजापति निवासी ग्राम उकनीबीरम राय थाना सकलडीहा जिला चंदौली तथा राकेश कुमार पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी ग्राम कुणार थाना शिवसागर जिला रोहतास सासाराम बिहार व बबलू यादव पुत्र मुरली यादव निवासी बसाड़ीपूर थाना चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।

4 inter state wine smugglers


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीना थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, उप निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद गुप्ता, उपनिरीक्षक महमूद आलम, मुख्य आरक्षी संजय सिंह, मुख्य आरक्षी रामनाथ यादव, कांस्टेबल राजू चौहान, कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल कुलभूषण सरोज, कांस्टेबल अमर पासवान, कांस्टेबल शाबाद रैन सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*