मनमाने तरीके से काम कर रहे थे तहसीलदार, डीएम साहब ने जमकर क्लास

शिकायत पत्र पर क्रमांक नहीं लिख रहे थे तहसीलदार
इसीलिए डीएम तहसीलदार पर हो गए नाराज
मुआवजा की जानकारी नहीं देने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी फटकार
चंदौली जिल में संपूर्ण समाधान दिवस में आए शिकायती पत्रों पर क्रमांक नहीं लिखने पर शनिवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे तहसीलदार पर नाराज हो गए। उन्होंने इसे लापरवाही मानते हुए तहसीलदार को चेतावनी दी। कहा कि शिकायती पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समाधान करना है। इससे पहले कस्बा वासियों की ओर से सड़क निर्माण के लिए अधिगृहीत जमीन के मुआवजा के बारे में सही जानकारी नहीं दिए जाने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी फटकार लगाई। जिले के सभी तहसीलों में आए 267 कायती पत्रों में से मौके पर 27 का निपटारा हो पाया।

आपको बता दें कि डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने सकलडीहा में शिकायतों की सुनवाई की। इस बीच उनसे मिलकर सकलडीहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्णा सेठ ने दुकानदारों की सहमति पत्र भरवाने से पहले मुआवजा राशि नहीं बताने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की शिकायत की। उनका कहना था कि मुआवजा की जानकारी हर दुकानदार और भू स्वामी को दी जानी चाहिए। इसके बाद ही सहमति पत्र भरवाया जाना चाहिए। व्यापारियों ने मीना बाजार की समस्या से भी अवगत कराया।
इस दौरान आए 111 शिकायतों में मौके पर 10 का निपटारा हो पाया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. वाईके राय, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, सीओ रघुराज, अधीक्षक डॉ. संजय यादव, कोतवाल हरिनारायण पटेल आदि मौजूद रहे।
पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील में एसडीएम आलोक कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 59 प्रार्थना पत्र आए। इसमें से 5 का मौके पर निपटारा हो पाया। चंदरखा ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान तेजू यादव ने जल जीवन मिशन के तहत टंकी निर्माण के बाद सोलर पैनल लगाए जाने वाली जमीन पर अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस दौरान तहसीलदार राहुल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
वही जिला मुख्यालय पर जॉइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम हर्षिका सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 37 प्रार्थना आए। इनमें से दो का निपटारा हो पाया।
अधिवक्ता ने लेखपाल पर लगाया पांच हजार रिश्वत मांगने का आरोप, एसडीएम के सामने हुई तकरार
बताया जा रहा है कि नौगढ़ एसडीएम कुंदन राज कपूर की मौजूदगी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर 20 लोगों की लोगों की शिकायतें आई। मौके पर पर चार का निपटारा हुआ। अधिवक्ता बाबूलाल शर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने और रुपये न देने पर अपमान जनक शब्दों क प्रयोग का आरोप लगाया।
इस मामले को लेकर लेखपाल और अधिवक्ता के बीच एसडीएम के सामने ही तकरार शुरू हो गई। एसडीएम ने बीच बचाव किया और जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान बीडीओ अमित कुमार, तहसीलदार सतीश कुमार, नौगढ़ रेंजर संजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। चकिया तहसील सभागार में एसडीएम दिव्या ओझा ने शिकायतें सुनीं। कुल 40 शिकायतें आईं। इनमें से छह का निपटारा हो पाया।
अखिल भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने नगर स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में स्थापित चतुर्थ उपखंड कार्यालय हटवाने की मांग की। कहा कि इसमें कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं रहता है। ऐसे में यहां कार्यालय का कोई औचित्य नहीं है। इससे पहले समाधान दिवस का एडीएम सुरेंद्र सिंह और एएसपी अनिल कुमार यादव ने जायजा लिया।
इस दौरान बीडीओ विकास सिंह, ईओ संतोष कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*