जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी ने किया बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कई कमियों पर फटकारा

जिलाधिकारी ने सीएमएस उर्मिला सिंह को मेडिकल कॉलेज परिसर को हैंडओवर करने की कार्यवाही पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया ताकि अगले सबसे होने वाली पढ़ाई की व्यवस्थाएं की जा सकें।
 

3 लिफ्ट के काम को लेकर नाराज

सीएमएस उर्मिला सिंह से हैंड-ओवर कराने के निर्देश

जानिए  डीएम साहब ने क्या-क्या किया चेक  

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज देर शाम अचानक बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तथा वहां पर निर्माण कार्यों की स्थिति जानने की कोशिश की और मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के लिए की जा रही तैयारी के बारे में सीएमएस डॉक्टर उर्मिला सिंह एवं कार्यकारी संस्था के अधिकारियों से पूछताछ की।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने वहां पर कार्य कर रहे मैनपॉवर, फर्नीचर, विद्युत सप्लाई इत्यादि के कार्यों की बारी-बारी से जानकारी ली और उनकी गुणवत्ता देखने की भी कोशिश की।

DM Chandauli inspection

 इसके अलावा जिलाधिकारी ने नवनिर्मित लाइब्रेरी रूम, सेमिनार रूम, स्टाफ रीडिंग रूम, इलेक्ट्रिकल रूम और हॉस्टल के गुणवत्ता को देखने के साथ-साथ उनकी फिनिशिंग करने के निर्देश दिए तथा मौके पर मिली कई छोटी कर्मियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे तत्काल ठीक कराने के दिशा निर्देश जारी किए।

 जिलाधिकारी ने लिफ्ट के निरीक्षण के दौरान कहा कि 17 में से तीन लिफ्ट क्रियाशील नहीं है। इसका कारण जानने पर जब कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो उसे तत्काल एक्टिवेट करने का निर्देश दिया तथा कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

DM Chandauli inspection

 इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने सीएमएस उर्मिला सिंह को मेडिकल कॉलेज परिसर को हैंडओवर करने की कार्यवाही पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया ताकि अगले सबसे होने वाली पढ़ाई की व्यवस्थाएं की जा सकें।

निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज की प्रभारी और सीएमएस डॉक्टर उर्मिला सिंह के साथ-साथ कार्यकारी संस्था के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*