चुनाव के पहले जिलाधिकारी ने दिए मातहतों को टिप्स, आचार संहिता लगते ही होने हैं ये काम
सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश
जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी समझायी बातें
आचार संहिता की घोषणा होते ही शुरू होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई
बैठक के दौरान जिलानिर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से संबंधित समस्त बिंदुओं पर गहनता से चर्चा करते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर,कंट्रोल रूम निर्वाचन से संबंधित सभी टेंडर प्रक्रिया, कम्युनिकेशन प्लान,रूट चार्ट, बूथ निर्माण कर सभी बूथों पर पीने के लिए शुद्ध पानी,बिजली, छाया,टेबल कुर्सी सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाय।उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधित किसी भी कार्य में यदि लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बूथ निर्माण के दौरान सिर्फ बूथ के अंदर की व्यवस्था पर ध्यान नहीं देना है बल्कि बूथ के बाहर छाया, पानी, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।यह अवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए की पोलिंग पार्टी के साथ मतदान करने वाले लोगों को भी किसी तरह की असुविधा न हो।
मतदान करने वालों के लिए छाया एवं पानी की उपलब्धता अवश्य होनी चाहिए।इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी तक जो अधिकारी रूट चार्ट उपलब्ध नहीं करा पाए हैं वे इसे अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उप जिलानिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्री अभय कुमार पांडेय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता की घोषणा की सूचना प्राप्त होने पर सरकारी भवन ,निजी भवन सहित अन्य जगहों पर लगाए गए होर्डिंग,बैनर को तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही निगरानी टीमें भी तुरंत अपना कार्य शुरू कर दें।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत समस्त जोनल व सेक्टर अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत समस्त जोनल व सेक्टर अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा कलेक्टर सभागार में समीक्षा के दौरान जिलानिर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने विभागो से लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की सूची ज्वाइंट हस्ताक्षर से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।सभी उप जिलाधिकारी संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर निर्वाचन संबंधित सभी बिंदुओं पर पुनः चर्चा कर ले।सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर तैयारियों की सूचना उपलब्ध कराए।इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता न बरती जाए।
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने उड़नदस्ता एवं समस्त स्टैटिक निगरानी टीमों के साथ बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उन्होंने स्टैटिक निगरानी टीम के सदस्यों को दी गई ट्रेनिंग के संबंध में उनकी जानकारी को भी जांचा परखा।जिलाधिकारी ने कहा कि जैसे ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा की जाए वैसे ही समस्त निगरानी टीम रिपोर्ट करते हुए ड्यूटी पर लग जाएं।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन संबंधी समस्याओं व शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश भी दिया।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,उप जिलाधिकारी सदर,मुगलसराय,सकलडीहा, सभी प्रभारी अधिकारी व सह प्रभारी अधिकारी,जोनल मजिस्ट्रेट,सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*